
विशेष संवाददाता
नई दिल्ली। दिल्ली में सीलमपुर से आप विधायक चौधरी जुबेर अहमद ने दिल्ली सरकार से मांग कि है कि नवरात्र में लोगों की आस्था का ध्यान रखते हुए मीट के साथ ही शराब के ठेके बंद होने चाहिए। इन दिनों दिल्ली विधानसभा बजट सत्र चल रहा है।
शराब की दुकानें भी बंद होनी चाहिए
विधानसभा में पटपड़गंज के विधायक रविंदर नेगी व घोंडा के विधायक अजय महावर ने मांग थी नवरात्र में मीट की सभी दुकानें बंद की जाए। इसके बाद सीलमपुर विधायक ने उस मांग में शराब के ठेके भी जोड़ दिए।
आप विधायक ने सरकार से मांग की
सीलमपुर के विधायक चौधरी जुबेर ने कहा कि किस व्यक्ति को क्या खाना है यह सरकार तय नहीं करती है। मीट से किसी की भावनाएं आहत होती है तो दुकानें बंद कर देनी चाहिए। लेकिन शराब से भी लोगों की भावनाओं को ठेस पहुंचती है, उसे भी बंद करना चाहिए। लेकिन सरकार ऐसा करेगी नहीं, क्योंकि ठेका बंद होने पर घाटा होगा। उन्होंने कहा मुद्दों की राजनीति होनी चाहिए।