
विशेष संवाददाता
गाजियाबाद । गाजियाबाद के टीला मोड़ थाना क्षेत्र के भोपुरा गगन विहार में एक जागरण कार्यक्रम के दौरान एक युवक ने तंदूर में रोटी बनाते समय थूकने का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया है।
इस वीडियो में स्पष्ट रूप से देखा जा सकता है कि युवक आटे की लोई पर थूककर उसे तंदूर में सेंक रहा है। जैसे ही वीडियो वायरल हुआ, स्थानीय निवासियों में रोष फैल गया। पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए आरोपी शावेज़ को हिरासत में ले लिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है।
पुलिस अधिकारियों का कहना है कि वायरल वीडियो की सत्यता की जांच की जा रही है और आरोपी के खिलाफ उचित कानूनी कार्रवाई की जाएगी।