
संवाददाता
गाजियाबाद। लोनी विधायक नंदकिशोर गुर्जर के साथ हुए प्रकरण के बाद विपक्ष जहां एक ओर नंदकिशोर गुर्जर द्वारा उठाए गए विषयों को समर्थन दे रहा है। तो वहीं जिस तरीके से विधायक नंद किशोर गुर्जर ने पुलिस के साथ कहासुनी की, उसको लेकर भी सवाल उठ रहे हैं। समाजवादी पार्टी के जिला अध्यक्ष फैजल हुसैन, महानगर अध्यक्ष वीरेंद्र यादव और कांग्रेस की नेता और प्रवक्ता डॉली शर्मा से इस बारे में कहा कि जिस तरीके से विधायक खुद उत्तर प्रदेश सरकार की सुशासन व्यवस्था पर सवाल उठा रहे हैं, यह बेहद गंभीर है। तीनों ही नेताओं ने कहा है कि जिस तरीके से गुंडाराज चल रहा है। बच्चियों द्वारा आत्महत्या की जा रही है। तो किसानों पर अत्याचार हो रहा है। वहीं पेपर लीक हो रहे हैं, यह बताने के लिए काफी है। उन्होंने कहा कि इन दिनों सिस्टम में नीचे से ऊपर तक कोई सुनवाई भी नहीं हो रही है। वहीं सपा के नेता भी लोनी प्रकरण पर खुलकर बोल रहे हैं।
प्रदेश की स्थिति वाकई गुंडाराज जैसी बनी है : डॉली शर्मा
कांग्रेस की नेता और प्रवक्ता डॉली शर्मा का कहना है कि जिस तरीके से बीते दिनों लोनी विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने सरकार और उनके अधिकारियों पर आरोप लगाए हैं वह दर्शा रहे हैं कि किस तरीके से गुंडाराज चल रहा है। डॉली ने यह भी कहा कि उनके पास भी तमाम लोग शिकायतें लेकर आते रहते हैं कि नीचे से लेकर ऊपर तक कोई सुनवाई नहीं हो रही है। जिस तरीके से प्रदेश में महिला अपराध, किसानों के साथ अत्याचार और पेपर लीक जैसे मामले रुक नहीं रहे हैं, यह बता रहा है कि मौजूदा योगी सरकार किस प्रकार से चल रही है। उन्होंने कहा कि जब विधायक ही सरकार पर सवाल उठा रहे हैं और यह कोई इकलौते विधायक नहीं है, जो ऐसा कहने वाले कई और भी कई विधायक हैं, जो धीरे-धीरे अपना मुंह खोलने का काम कर रहे हैं।
नंदकिशोर का बयान, सच्चाई दर्शा रहा है : वीरेंद्र यादव
समाजवादी पार्टी के महानगर अध्यक्ष वीरेंद्र यादव का कहना है कि जिस तरीके से लोनी विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने सरकार और अधिकारियों पर आरोप लगाए हैं, यह खुद बता रहा है कि इन दिनों उत्तर प्रदेश में क्या स्थिति है। उन्होंने कहा है जब खुद बीजेपी के विधायक नंद किशोर गुर्जर यह स्वीकार कर रहे हैं कि योगी सरकार में गौकशी हो रही है। पूरा प्रशासन भ्रष्ट है और अधिकारी पैसे खा रहे हैं। बिना पैसों के अधिकारी एक भी काम नहीं करते, यह सरकार की असलियत बताने के लिए काफी है। योगी सरकार सिर्फ दिखावे की राजनीति कर रही है, जबकि जमीनी हकीकत कुछ और ही है। अगर प्रशासन वाकई ईमानदार होता, तो इन आरोपों की निष्पक्ष जांच होती, लेकिन सरकार अपने भ्रष्टाचार को छुपाने में लगी है। अब साफ हो गया है कि बीजेपी के ही नेता जो मौजूदा भाजपा विधायक हैं ,वो भी योगी सरकार की सच्चाई उजागर कर रहे हैं और जनता इस कुशासन का अंत जरूर करेगी।
विधायक को रखना चाहिए था गरिमा का ध्यान, तो धार्मिक भावनाओं का होना चाहिए था सम्मान : फैजल हुसैन
समाजवादी पार्टी के जिलाअध्यक्ष फैजल हुसैन का कहना है की जिस तरीके से लोनी में एक धार्मिक यात्रा को रोका गया, यहां धार्मिक भावनाओं का सम्मान होना चाहिए था। इस बात को पुलिस और विधायक द्वारा समझना चाहिए था। इसके साथ ही जिस तरीके से विधायक और पुलिस के बीच हाथापाई वाली वीडियो वायरल हो रही है, वह भी ठीक नहीं है। उन्होंने कहा कि बिना अनुमति के कोई कार्यक्रम नहीं होना चाहिए। साथ ही उन्होंने कहा है कि पुलिस को भी विधायक के पद की गरिमा का सम्मान करना चाहिए था। पुलिस के अधिकारी और विधायक दोनों जिम्मेदार नागरिक हैं। दोनों को संयम से काम लेना चाहिए था।