
विशेष संवाददाता
गाजियाबाद । सांसद अतुल गर्ग मंच पर मौजूद थे, वह सिद्धार्थ नाथ के बारे में बोल रहे थे कि वह उम्र में अतुल गर्ग से छोटे हैं। पर राजनीतिक अनुभव और उनका ज्ञान अधिक है। इसके बाद मंच से सांसद अतुल गर्ग ने कहा कि दिल्ली और लखनऊ की गाजियाबाद से बहुत उम्मीद रहती है। उन्होंने कहा कि बीते दिनों दिल्ली के चुनाव में हजारों कार्यकर्ता ऐसे थे जो चुनाव में दिनभर काम व मेहनत करते थे और खाना भी बांधकर या होटल में साथ ही करते थे।
जब सिद्धार्थ नाथ ने अतुल गर्ग को दिल्ली में 26 साल बाद कमल खिलाने के लिए दी बधाई
संगठन के चुनाव में महानगर और जिलाध्यक्ष के पद की घोषणा रविवार को होनी थी। महानगर अध्यक्ष पद की घोषणा करने के लिए भाजपा के सांसद सिद्धार्थ नाथ पहुंचे हुए थे। सिद्धार्थ नाथ ने कहा कि दिल्ली में जिस तरीके से 26 साल बाद कमल खिलाने का जो काम किया गया है, उसमें सांसद अतुल गर्ग का बहुत बड़ा योगदान है। उन्होंने कहा कि अतुल गर्ग राजनीति में भी उनसे बड़े हैं और उम्र में भी उनसे बड़े हैं।
अतुल गर्ग ने दी मयंक गोयल को बधाई और मंच से कही बड़ी बात
करंट क्राइम : महानगर अध्यक्ष पद के लिए मयंक गोयल की घोषणा हुई। उससे पहले माइक पर अतुल गर्ग को आमंत्रित किया गया था। वहीं सांसद अतुल गर्ग जैसे ही माइक पर बोलने पहुंचे तो उनका माइक खामोश हो गया। माइक चालू हुआ तो उन्होंने माइक वाले को धन्यवाद दिया। जिसके बाद उन्होंने कहा कि पाटी र्को मजबूत बनाने के लिए सभी ने मेहनत की है और यह प्रयास आगे भी जारी रहेगा। इसके बाद उन्होंने कहा कि अब जो भी अध्यक्ष बनेगा, उसके लिए मैं एक ही बात कहता हूं कि जो तुमको हो पसंद वही बात करेंगे। तुम दिन को अगर रात कहो हम रात कहेंगे। इसके बाद फिर मौके पर मौजूद लोगों ने कार्यक्रम स्थल पर ताली बजानी शुरु कर दी।
पूर्व मेयर आशु वर्मा और अतुल गर्ग आए थे एक ही गाड़ी में साथ
भाजपा महानगर अध्यक्ष पद की घोषणा होनी थी, कार्यक्रम राजनगर एक्सटेंशन स्थित गोल्डन व्यू रिसोर्ट में था। इस दौरान सांसद अतुल गर्ग के साथ उनकी गाड़ी में राजेंद्र मित्तल मेहंदी वाला और पूर्व महापौर आशु वर्मा साथ थे। तीनों ने एंट्री साथ ली और कई विषयों पर इस दौरान वार्ता भी करते रहे।
वो कार्यक्रम में नहीं दिए दिखाई, पर सोशल मीडिया पर दी बधाई
भाजपा के महानगर अध्यक्ष पद की घोषणा राजनगर के गोल्डन व्यू रिसोर्ट में सांसद सिद्धार्थ सिंह कर रहे थे। इस दौरान उत्तर प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री सुनील शर्मा नजर नहीं आए। तो वहीं उत्तर प्रदेश सरकार के स्वतंत्र प्रभार राज्य मंत्री नरेंद्र कश्यप भी नहीं दिखे। इसके साथ ही शहर विधायक संजीव शर्मा भी मौजूद नहीं थे, लेकिन जैसे ही महानगर अध्यक्ष बनाए जाने की घोषणा मयंक अग्रवाल के रूप में हुई कुछ देर बाद ही सोशल मीडिया पर शहर विधायक संजीव शर्मा ने मयंक गोयल की फोटो के साथ बधाई वाला संदेश डाला। तो फिर कैबिनेट मंत्री सुनील शर्मा ने अपनी फोटो के साथ मयंक गोयल को बधाई देने वाला पोस्ट किया। इसके साथ ही स्वतंत्र प्रभार राज्य मंत्री नरेंद्र कश्यप ने भी नवनियुक्त भाजपा अध्यक्ष मयंक गोयल को सोशल मीडिया के जरिए बधाई दी।