
विशेष संवाददाता
नई दिल्ली। महाराष्ट्र के पूणे स्थिति आर्यन्स ग्रुप ऑफ कंपनी दिल्ली में सोमवार को पांच सितारा होटल ली मैरिडियन में एक कारपोरेट कांफ्रेंस का आयोजन कर रहा है। इसमें भारत सरकार के मंत्री, सांसदो, नौकरशाहों और ब्रिटेन व सिंगापुर दूतावास के प्रतिनिधियों के अलावा उद्योग तथा व्यापार को बढावा देने वाली संस्थाओं के प्रतिनिधियों ने शामिल होने के लिए सहमति दी है।
सम्मेलन में आर्यन्स ग्रुप ऑफ कंपनी की भावी योजनाओं के विस्तार पर चर्चा करेगा। सम्मेलन को रोचक बनाने के लिए प्रसिद्ध संगीत उस्ताद पंडित आनंद भाटे और आरती अंकलीकर की संगीतमय प्रस्तुति को भी शामिल किया गया है।
बता दें कि आर्यन्स ग्रुप ऑफ कंपनी पिछले कई सालों से देश के विभिन्न हिस्सों में विनिर्माण, आतिथ्य, कृषि उत्पाद, मनोरंजन, मीडिया और समाचार (ओटीटी और सैटेलाइट चैनल), चीनी विनिर्माण, हरित ऊर्जा, स्वास्थ्य सेवा, खाद्य और पेय पदार्थ, आयात और निर्यात क्षेत्र में अपनी सेवाए दे रहा है।
आर्यन्स ग्रुप ऑफ़ कंपनीज़ के सीईओ एवं सीएफओ मनोहर एम जगताप और एमडी स्मिता शितोले जगताप सम्मेलन के जरिए ग्रुप की भावी योजनाओं का खुलासा करेंगें।