
विशेष संवाददाता
नई दिल्ली। होली के त्योहार के नजदीक आने पर अब जगह-जगह होली को लेकर कार्यक्रम किए जा रहे हैं. इसी क्रम में मंगलवार को दिल्ली बीजेपी कार्यालय में आयोजित होली मिलन समारोह में भाजपा नेताओं ने एक दूसरे को रंग गुलाल लगाकर होली खेली और लोगों को शुभकामनाएं दी.
दिल्ली प्रदेश भाजपा कार्यालय पर होली मिलन कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल, दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता, दिल्ली भाजपा अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा, मंत्री मनजिंदर सिंह सिरसा समेत और अन्य भाजपा नेता शामिल हुए. इस दौरान मुख्यमंत्री, केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल, वीरेंद्र सचदेवा, भाजपा नेता अलका गुर्जर, मंत्री मनजिंदर सिंह सिरसा सहित कई नेताओं ने होली के गानों पर जमकर डांस किया.
होली के गीतों पर जमकर थिरके बीजेपी नेता
होली के गीतों पर थिरकते हुए बीजेपी नेताओं ने न सिर्फ एक-दूसरे को रंग-गुलाल लगाया, बल्कि होली की शुभकामनाएं भी दी. दिल्ली बीजेपी प्रदेश कार्यालय में होली का रंग नेताओं पर खूब चढ़ा. दिल्ली बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा होली के रंग में डूबे नजर आए. नई दिल्ली से लोकसभा प्रत्याशी बांसुरी स्वराज भी होली खेलने के लिए प्रदेश कार्यालय पहुंचीं. दोनों नेताओं ने एक दूसरे को गुलाल लगाकर होली की शुभकामनाएं दी. बीजेपी के सभी सांसद और प्रत्याशियों ने भी प्रदेश कार्यालय में पहुंच कर एक-दूसरे को रंग गुलाल लगाया.
27 साल बाद सत्ता में वापसी
बता दें कि होली केवल रंगों का त्योहार नहीं, बल्कि यह प्रेम, सौहार्द और एकता का प्रतीक है. ऐसे आयोजन समाज में भाईचारे को बढ़ावा देते हैं और अपनी सांस्कृतिक विरासत से जोड़ते हैं. गौरतलब है कि दिल्ली विधानसभा चुनाव में प्रचंड जीत के साथ भारतीय जानता पार्टी ने 27 साल बाद सत्ता में वापसी की है. यह दिल्ली की सत्ता में वापसी के बाद भाजपा नेताओं की पहली होली है. पार्टी ने 70 में 48 सीटों पर जीत हासिल की. वहीं, आम आदमी पार्टी को केवल 22 सीटों पर जीत मिली है.