
विशेष संवाददाता
नई दिल्ली। दिल्ली एनसीआर में आज सबसे गर्म दिन रहने वाला है. क्योंकि आज अधिकतम तापमान 35 डिग्री सेल्सियस तक रहेगा. भारत मौसम विज्ञान विभाग की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक आज 20 से 30 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलेंगी. जबकि अधिकतम तापमान 35 डिग्री सेल्सियस रहेगा. यानी सुबह से ही धूप तेज रहेगी और न्यूनतम तापमान 18 डिग्री सेल्सियस तक रहने का पूर्वानुमान है. इसके अलावा एक पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो रहा है, जिस वजह से 13, 14 और 15 मार्च को हल्की बारिश होगी. यानी 13 से लेकर 15 मार्च तक मौसम सुहावना रहेगा. हल्की बारिश की वजह से लोगों की होली सुहावने मौसम में बीतेगी.
भारत मौसम विज्ञान विभाग के वरिष्ठ मौसम वैज्ञानिक डॉक्टर आरके जेनामणि के मुताबिक दिल्ली एनसीआर में सिर्फ दिल्ली में ज्यादा गर्मी पड़ने का पूर्वानुमान है, क्योंकि दिल्ली का अधिकतम तापमान आज 35 तो वहीं आने वाले दिनों में 35 से 36 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने का पूर्वानुमान है. उन्होंने बताया कि नोएडा, गाजियाबाद और गुड़गांव का अधिकतम तापमान अभी भी 33 से 34 पर रहेगा. तीन दिन बारिश की वजह से तापमान 31 तक पहुंचने का पूर्वानुमान है, लेकिन 16 मार्च को बादल रहेंगे और 17 मार्च से मौसम फिर साफ हो सकता है, लेकिन इसकी मॉनिटरिंग अभी जारी है. फिलहाल 13 मार्च, 14 मार्च और 15 मार्च 3 दिन लगातार हल्की बारिश होगी. यह बारिश नोएडा, गाजियाबाद और गुड़गांव और दिल्ली में होने की संभावना है. यानी इस बार होली से एक दिन पहले मौसम सुहावना हो जाएगा. होली के दिन भी मौसम अच्छा रहेगा और होली के बाद भी मौसम में हल्की ठंड बनी रहेगी जबकि 16 मार्च को बादलों की आवाजाही के साथ हल्की धूप रहेगी. 17 मार्च से आसमान साफ हो सकता है.