latest-newsदेश

फिट इंडिया संडे्स ऑन साइकिल में पहुंचे युवा, संकल्प से फिट इंडिया तक का दिखा जोश

विशेष संवाददाता

नई दिल्ली। दिल्ली में आज तापमान 17 डिग्री बना हुआ है और ठंडी हवा चल रही है, लेकिन युवा ठंड को ठेंगा दिखाते हुए, फिट इंडिया पहल का हिस्सा बनने क लिए साइकिल लेकर पहुंचे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और खेल मंत्री मनसुख मांडविया की पहल फिट इंडिया संडे्स ऑन साइकिल (Fit India Sundays on Cycle) का जोश युवाओं में 2 मार्च को दिल्ली में खूब दिखा. बड़ी संख्या में दिल्ली की सड़कों पर लोग इस इवेंट का हिस्सा बनने के लिए उतरे.

इस पहल का मकसद बड़ी संख्या में लोगों को ‘मोटापे’ के खतरे से लड़ने के लिए तैयार करना है और हेल्दी लाइफस्टाइल की तरफ उन्हें आकर्षित करना है. पूर्व भारतीय क्रिकेटर और अब हरियाणा पुलिस के डीएसपी जोगिंदर शामरा इस इवेंट में शामिल हुए. उन्होंने, इस दौरान कहा, यह एक अच्छा कदम है, क्योंकि फिट रहेगा, तभी तो हिट रहेगा इंडिया. फिटनेस के लिए कोई भी एक्टिविटी करनी चाहिए. उन्होंने आगे कहा, अच्छा लगा.

“फिजिकल फिटनेस बहुत ज्यादा जरूरी”

पूर्व भारतीय क्रिकेटर और हरियाणा पुलिस में डीएसपी जोगिंदर शर्मा ने इस मौके पर कहा, ये भारत सरकार की तरफ से बहुत बड़ा कदम उठाया गया है. पूरे देश के लिए बहुत अच्छा संदेश है क्योंकि हमारा यूथ आजकल मोबाइल में ज्यादा व्यस्त रहता है. फिजिकल फिटनेस बहुत ज्यादा जरूरी है क्योंकि फिट रहेगा तभी तो हिट रहेगा। कहा जाता है कि हमारा शरीर फिट रहेगा तभी हमारा दिमाग फिट रहता है…मैं भारत सरकार और भारत खेल का धन्यवाद करना चाहूंगा। उन्होंने इसके माध्यम से एक अच्छा संदेश दिया है

पहल का क्या है मकसद

इस साइकिलिंग ड्राइव की शुरुआत 17 दिसंबर, 2024 को केंद्रीय युवा मामले और खेल मंत्री डॉ मनसुख मंडाविया ने की थी. प्रधानमंत्री ​नरेंद्र मोदी ने हाल ही में मन की बात कार्यक्रम में संतुलित आहार (Balanced Diet) के महत्व को लेकर बात की थी. साथ ही पीएम ने कहा था कि मोटापे से लड़ने के लिए तेल के इस्तेमाल को कम करना चाहिए और हद से हद बस 10 प्रतिशित तेल ही इस्तेमाल करना चाहिए.

पीएम मोदी ने फिट इंडिया मिशन साल 2019 में लॉन्च किया था. पीएम मोदी के संतुलित आहार और मोटापे को लेकर बात करने के बाद इस हफ्ते यानी 2 मार्च को यह ड्राइव मोटापे से फाइट करने की थीम पर ही आयोजित की जा रही है.

खेल मंत्री ने क्या कहा?

हाल ही में केंद्रीय खेल मंत्री ने इस पहल को लेकर कहा, मोटापे के खिलाफ हमारी लड़ाई में, जिसे प्रधान मंत्री ने शुरू किया है, हमें रोजाना की फिटनेस गतिविधियों को अपनी लाइफ में शामिल करने के लिए एक साथ आना चाहिए. साइकिल चलाना सबसे आसान एक्सरसाइज है और इसका पर्यावरण पर भी बहुत पॉजिटीव प्रभाव पड़ता है. यह कार्बन फुटप्रिंट को कम करता है और प्रदूषण का समाधान है.

पिछले कुछ हफ्तों में भारत में 4200 लोकेशन पर फिट इंडिया संडे का आयोजन किया गया है. धीरे-धीरे ऐसे स्थानों की संख्या बढ़ती जा रही है जहां संडे ऑन साइकिल का आयोजन किया जा रहा है. हर आयु के लोग इस में पूरे दिल से शामिल हो रहे हैं.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com