
विशेष संवाददाता
गाजियाबाद। गाजियाबाद में इस मार्च महीने का राशन जल्दी वितरित किया जाएगा। गोदामों से कोटेदारों तक खाद्यान्न पहुंचाने की प्रक्रिया प्रारंभ कर दी गई है। होली के त्योहार के मद्देनजर, तीन से चार मार्च तक खाद्यान्न दुकानों तक पहुंच जाएगा। इसके बाद, पांच मार्च से कोटे की दुकानों पर उपभोक्ताओं को राशन वितरित करना आरंभ होने की संभावना है।
मार्च के राशन में चावल और गेहूं की मात्रा में कमी की गई है, जबकि मोटे अनाज की मात्रा बढ़ाई गई है। इस बार मार्च में चावल के मुकाबले बाजरा अधिक दिया जाएगा। होली के उपलक्ष्य में तीन से चार मार्च तक खाद्यान्न दुकानों तक पहुंच जाएगा, और पांच मार्च से राशन का वितरण शुरू होगा।
इस महीने राशन दुकानों पर चावल की तुलना में ज्यादा मोटा अनाज भेजा जाएगा। उपभोक्ताओं में चावल कम वितरित किया जाएगा, जबकि मोटा अनाज अधिक मात्रा में उपलब्ध होगा।
जिला पूर्ति अधिकारी अमित तिवारी ने बताया कि गाजियाबाद में 8500 अंत्योदय राशन कार्ड धारक हैं, जबकि 4,54,768 सामान्य राशन कार्ड धारक उपभोक्ता हैं। जिले में कुल 20,05,709 लोगों को मुफ्त राशन दिया जाता है। प्रत्येक सदस्य को चावल 1 किलोग्राम, गेहूं और बाजरा 2-2 किलोग्राम प्रदान किया जाता है। अंत्योदय कार्ड धारकों को चावल 9 किलोग्राम, गेहूं 14 किलोग्राम और बाजरा 12 किलोग्राम दिया जाएगा।
उन्होंने यह भी कहा कि हालांकि मार्च में मुफ्त अनाज वितरण की निश्चित तिथि का अभी तक कोई आधिकारिक ऐलान नहीं हुआ है, लेकिन संभावना है कि मार्च में होली से पहले ही मुफ्त अनाज का वितरण कर दिया जाएगा।