
विशेष संवाददाता
गाजियबाद। सांसद अतुल गर्ग जहां हिंडन एयरपोर्ट से फ्लाइट को सुनिश्चित व नियमित करवाने के प्रयास कर रहे हैं, वहीं क्षेत्रवासियों को लगातार संसद के दर्शन के लिए भेज रहे हैं। मंगलवार को इसी क्रम में 18 लोगों का एक ग्रुप संसद दर्शन के लिए गया। अतुल गर्ग ने सभी के लिए स्वादिष्ट भोजन की भी व्यवस्था करवाई। संसद जाने वालों में योगेंद्र सिंह अरोड़ा, कमलजीत सिंह, बलविंद्र कौर, पवित्र कौर, ओंकार सिंह, रणजीत सिंह वालिया, हरप्रीत सिंह, जसविंद्र कौर, जुझार सिंह, जगजीत सिंह, प्रज्ञा अरोड़ा, जसवीर कौर, इश अरोड़ा, भावना अरोड़ा, गुरदीप सिंह, हरसिमरन सिंह, राजिंद्र कौर व रेशम कौर रही।