
विशेष संवाददाता
बरेली। गाजियाबाद में तैनात अतिरिक्त पुलिस आयुक्त (एडीसीपी) कल्पना सक्सेना, जो उस समय बरेली में एसपी ट्रैफिक थीं, को कार से कुचलकर जान से मारने के प्रयास के मामले में सोमवार को अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश/विशेष न्यायाधीश (भ्रष्टाचार निवारण) सुरेश कुमार गुप्ता ने ट्रैफिक पुलिस के तीन सिपाहियों और एक ऑटो चालक को 10-10 वर्ष की सजा और 50-50 हजार रुपये का जुर्माना लगाया है।
सहायक अभियोजन अधिकारी विप्रणा गौड़ ने बताया कि 2 सितंबर 2010 की रात बरेली की सड़कों पर कानून के रक्षक ही कानून का उल्लंघन कर रहे थे। ट्रैफिक पुलिस की एक टीम ट्रक चालकों से अवैध वसूली कर रही थी। जैसे ही एसपी ट्रैफिक कल्पना सक्सेना को इसकी जानकारी मिली, वह मौके पर पहुंचीं। कल्पना सक्सेना ने जब उनका पीछा किया और सिपाही मनोज को पकड़ लिया, उस समय आरोपियों ने उन पर हमला कर दिया और उन्हें कुचलने की कोशिश की।
2010 में बरेली में एसपी ट्रैफिक के पद पर तैनात रहते हुए उन्हें पता चला कि कुछ सिपाही ट्रक चालको से अवैध वसूली कर रहे हैं। 2 सितंबर 2010 को जब उन्होंने बरेली के कैंट थाना क्षेत्र में ऐसे पुलिसकर्मियों को पकड़ने की कोशिश की, तो सिपाही रवींद्र, रावेंद्र, मनोज और धर्मेंद्र ने उन पर कार से जानलेवा हमला किया, उन्हें 200 मीटर तक घसीटा गया और उनके सिर पर वार भी किया गया।
आरोपियों ने कहा, “आज तेरा आखिरी दिन है,” लेकिन जब वे एसपी कल्पना सक्सेना को मार नहीं सके, तो उन्होंने उन्हें धक्का देकर भाग खड़े हुए। इस घटना ने देशभर के प्रशासनिक ढ strukture को हिला कर रख दिया। घायल अवस्था में उन्हें जल्द ही गंगाचरण अस्पताल में भर्ती कराया गया। कैंट थाने में आरोपियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई और तीनों को तत्काल निलंबित कर दिया गया।
इस मामले में विशेष लोक अभियोजक मनोज बाजपेई ने अदालत में 14 गवाहों और 22 ठोस सबूत पेश किए। अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश/विशेष न्यायाधीश (भ्रष्टाचार निवारण) सुरेश कुमार गुप्ता ने ट्रैफिक पुलिस सिपाही मनोज कुमार, रावेंद्र सिंह, रविंद्र सिंह और ऑटो चालक धर्मेंद्र को धारा 307 के तहत प्रत्येक को 10-10 वर्ष (दस-दस वर्ष) सश्रम कारावास और प्रत्येक पर 50,000 रुपये का जुर्माना लगाया है।
कल्पना सक्सेना, जो पीपीएस सेवा की अधिकारी हैं, उनको बाद में आईपीएस में पदोन्नत किया गया। वर्तमान में वे गाजियाबाद में अपर पुलिस आयुक्त के पद पर तैनात हैं। पूर्व में, वे मुजफ्फरनगर, मेरठ सहित अन्य जिलों में कार्य कर चुकी हैं। 21 अप्रैल 1968 को जन्मी कल्पना सक्सेना ने भूगोल में एमए किया और यूपीपीएससी पीसीएस परीक्षा पास करके 1994 में पीपीएस अधिकारी के रूप में चयनित हुईं। उनका प्रमोशन 2010 में आईपीएस के पद पर हुआ था।