
विशेष संवाददाता
नई दिल्ली। दिल्ली को अगले हफ्ते नया मुख्यमंत्री मिलने की उम्मीद है. विधानसभा चुनाव में बंपर जीत के बाद भारतीय जनता पार्टी (BJP) नए मुख्यमंत्री की तलाश में जुटी है. सूत्रों का कहना है कि चुनाव जीतने वाले विधायकों में से 15 लोगों के नाम सेलेक्ट कर लिए गए हैं. पीएम नरेंद्र मोदी के फ्रांस और अमेरिका दौरे से लौटने के बाद मुख्यमंत्री के नाम पर मुहर लगेगी.
पीएम मोदी के साथ गृहमंत्री अमित शाह, जेपी नड्डा और अन्य बीजेपी के शीर्ष नेताओं की बैठक होगी. इसी बैठक के दौरान इस बात का फैसला भी किया जाएगा कि पार्टी किसको दिल्ली के मुख्यमंत्री पद के लिए चुनेगी. बीजेपी ने 70 में से 48 सीट हासिल की थी. इसी के बाद 48 में से 9 विधायकों के नाम छांटें गए हैं. अब इन 9 शॉर्टलिस्ट किए गए विधायकों के नामों में से मुख्यमंत्री, मंत्री और स्पीकर का नाम तय किया जाएगा. इसी के साथ विधायक दल की बैठक 17 या 18 फरवरी को हो सकती है.
शपथ ग्रहण की तैयारियां शुरू
दिल्ली में चुनाव के नतीजे 8 फरवरी को सामने आए थे. इसी के बाद पीएम मोदी 10 फरवरी को फ्रांस और अमेरिका के दौरे के लिए रवाना हो गए थे. इसी वजह से दिल्ली में शपथग्रहण समारोह की तारीख को आगे बढ़ा दिया गया था. हालांकि, पीएम मोदी का विदेश दौरा 14 फरवरी को पूरा हो चुका है और वो शुक्रवार को भारत के लिए अमेरिका से रवाना हो गए हैं. इसी के बाद पीएम मोदी आज शाम तक दिल्ली पहुंच जाएंगे. पीएम के लौटने के बाद दिल्ली के मुख्यमंत्री पद पर फैसला होगा. इसी के चलते तैयारियां तेज कर दी गई है. दिल्ली में सरकार बनाने को लेकर बीजेपी शीर्ष नेतृत्व ने होम वर्क करके रखा है. होम वर्क के आधार पर पीएम के साथ चर्चा करने के बाद दिल्ली का सीएम कौन होगा इसका फैसला किया जाएगा.
भारतीय जनता पार्टी का जादू पूरे 27 साल बाद राजधानी में चला है. पार्टी ने साल 2025 में हुए विधानसभा चुनाव में एक बार फिर दिल्ली की सत्ता हासिल कर ली है. बीजेपी ने 70 में से 48 सीटें हासिल की थी. वहीं, इस बार के चुनाव में सीधे बीजेपी और आम आदमी पार्टी के बीच टक्कर थी. हालांकि, आप को इस बार 22 सीटों पर ही संतोष करना पड़ा. आम आदमी पार्टी के दिग्गज नेता अरविंद केजरीवाल, मनीष सिसोदिया, सौरभ भारद्वाज, सत्येंद्र जैन समेत कई दिग्गज नेता इस बार जीत का स्वाद नहीं चख सके.
सीएम रेस में कौन-कौन शामिल
बीजेपी पार्टी ने बिना किसी सीएम फेस के चुनाव लड़ा था. इसी के बाद अब सभी को इस बात का इंतजार है कि पार्टी नेतृत्व किस के हाथ में राजधानी की कमान सौंपते हैं. दिल्ली के सीएम बनने की रेस में कई नाम शामिल हैं. प्रवेश वर्मा का नाम लिस्ट में सबसे आगे बताया जा रहा है. पार्टी ने प्रवेश वर्मा को हॉट सीट नई दिल्ली से आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल के खिलाफ उतारा था. प्रवेश वर्मा आप प्रमुख अरविंद केजरीवाल को हराने के बाद बीजेपी के लिए प्रमुख व्यक्ति बन गए हैं.
सतीश उपाध्याय- सीएम पद की रेस में शामिल दूसरे बीजेपी नेता सतीश उपाध्याय हैं. वो बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष रह चुके हैं और दिल्ली युवा मोर्चा के अध्यक्ष भी रहे हैं. लिस्ट में तीसरा नाम, आशीष सूद हैं. वो बीजेपी के पंजाबी चेहरा हैं. चौथा नाम जितेंद्र महाजन हैं. पांचवां नाम लिस्ट में विजेंद्र गुप्ता हैं.