latest-newsएनसीआरदिल्ली

दिल्ली में कितने जगहों पर होगी मतगणना

विशेष संवाददाता

नई दिल्ली। 5 फरवरी को दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 के लिए मतदान संपन्न हुआ. सुबह 7:00 बजे से वोटिंग शुरू हुई जो शाम 6:00 बजे समाप्त हो गई. दिल्ली की 70 विधानसभा सीटों पर कुल 699 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं. देश भर के लोग अब दिल्ली विधानसभा चुनाव के नतीजे का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. दिल्ली में कई वीवीआईपी और हॉट विधानसभा सीटें हैं, जिन पर पूरे देश की नजर टिकी हुई है. नई दिल्ली, कालकाजी, पटपड़गंज, जंगपुरा, ओखला समेत कई विधानसभा सीटें ऐसी हैं जहां चुनावी मुकाबला काफी दिलचस्प नजर आ रहा है.

11 जिलों में 19 मतगणना केंद्र: देश भर के लोग यह जानने के लिए बेहद उत्सुक हैं कि दिल्ली की सत्ता की चाबी जनता किसको सौंपेगी. शनिवार, 8 फरवरी 2025 को सुबह 8:00 बजे से दिल्ली विधानसभा चुनाव की मतगणना शुरू होगी. उम्मीद जताई जा रही है कि सुबह 11:00 बजे तक चुनावी रुझान आने शुरू हो जाएंगे और दोपहर 2:00 बजे तक चुनाव के नतीजे आ सकते हैं. मिली जानकारी के मुताबिक दिल्ली की 70 विधानसभा सीटों के लिए 11 जिलों में 19 मतगणना केंद्र बनाए गए हैं. सुबह 8:00 बजे से मतगणना केंद्रों पर वोटों की गिनती शुरू होगी.

EVM की 3 स्तरीय सुरक्षा व्यवस्था

5 फरवरी 2025 को चुनाव की समाप्ति के बाद EVM को 3 स्तरीय सुरक्षा व्यवस्था के बीच स्ट्रांग रूम में रखा गया है. मुख्य निर्वाचन अधिकारी कार्यालय से मिली जानकारी के मुताबिक 350 सीसीटीवी की निगरानी में मतगणना होगी. मतगणना केंद्रों पर भारी पुलिस फोर्स की तैनाती की गई है.

यहां देखें लिस्ट कहां-कहां दिल्ली में होगी मतगणना

यहां देखें लिस्ट कहां-कहां दिल्ली में होगी मतगणना
दिल्ली चुनाव में 60.44 प्रतिशत मतदान
आपको बता दें कि दिल्ली विधानसभा चुनाव में 60.44 प्रतिशत मतदान हुआ है. बड़ा सवाल यह है कि क्या दिल्ली की जनता तीसरी बार आम आदमी पार्टी को पूर्ण बहुमत देकर दिल्ली की सत्ता की चाबी सौंपेगी या फिर कांग्रेस अपनी खोई हुई जमीन को हासिल कर सरकार बनाने में कामयाब होगी. या फिर दिल्ली की जनता भाजपा की डबल इंजन की सरकार को सत्ता में लेकर आएगी? अब यह तो शनिवार 8 फरवरी को ही पता चलेगा.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button