latest-newsराज्य

पंजाब भवन के बहार से ‘पंजाब सरकार’ लिखी गाड़ी से नोटों की गड्डियां और शराब बरामद, AAP-BJP में तेज हुई सियासत

विशेष संवाददाता

नई दिल्ली। दिल्ली विधानसभा चुनाव होने में अब कुछ ही दिन शेष बचे हैं, जिसे लेकर राजनीतिक पारा अपने चरम पर पहुंच रहा है. इसी कड़ी में दिल्ली पुलिस ने कोपरनिकस मार्ग पर एक संदिग्ध गाड़ी से भारी मात्रा में नकदी और शराब और आम आदमी पार्टी के पर्चे बरामद किेए है, जो पंजाब भवन के पास खड़ी थी. इस कार पर पंजाब सरकार लिखा हुआ था, जिसके बाद विभिन्न नेताओं ने अरविंद केजरीवाल और आम आदमी पार्टी पर निशाना साधा है. तिलक मार्ग थाने में इसपर कानूनी कार्रवाई की जा रही है.

इससे लेकर नई दिल्ली विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस उम्मीदवार संदीप दीक्षित ने कहा, “मैंने पंजाब के वाहनों और पंजाब पुलिस द्वारा दिल्ली में बहुत सारा पैसा लाने के बारे में एलजी को पत्र लिखा था. आज, वह दावा सही साबित हुआ है. पंजाब भवन को ‘आप’ के कार्यालय के रूप में इस्तेमाल किए जाने की भी जानकारी मिली है. पुलिस को पंजाब भवन पर छापा मारना चाहिए और देखना चाहिए कि वे पंजाब भवन के कमरों में क्या छिपा रहे हैं.”

जनता देगी मुंहतोड़ जवाब

इसके अलावा कालकाजी विधानसभा क्षेत्र से भाजपा उम्मीदवार रमेश बिधूड़ी ने कहा, “पंजाब में आम आदमी पार्टी की सरकार है और गाड़ी से नोटों और शराब के बंडल बरामद हुए हैं. दिल्ली चुनाव से पहले अरविंद केजरीवाल की पोल खुल गई है और वह जनता के लोकतांत्रिक अधिकारों को खरीदना चाहते हैं. दिल्ली की जनता उन्हें मुंहतोड़ जवाब देगी.”

जनता इसे बर्दाश्त नहीं करेगी

भाजपा सांसद प्रवीण खंडेलवाल ने कहा, “आज जिस तरह से पंजाब सरकार की गाड़ी को दिल्ली पुलिस ने पकड़ा और उसमें से नकदी और शराब बड़ी मात्रा में बरामद हुई, उससे आम आदमी पार्टी का घिनौना चेहरा दिल्ली की जनता के सामने आ गया है. ये वही लोग हैं जो राजनीति में सुचिता की बात करते थे और आम आदमी कहकर इन लोगों ने दिल्ली की जनता को बेवकूफ बनाया. दिल्ली की जनता को अब ये समझ आ गया है कि भ्रष्टाचार, घोटाले और झूठ की बुनियाद पर दिल्ली में 10 साल अरविंद केजरीवाल की सरकार चली है और अब दिल्ली की जनता इसे और बर्दाश्त करने वाली नहीं है.”

कार पंजाब सरकार की नहीं

घटना को लेकर आम आदमी पार्टी की राष्ट्रीय प्रवक्ता प्रियंका कक्कड़ ने कहा, “यह एक हास्यास्पद आरोप है और पंजाब सरकार ने भी स्पष्टीकरण जारी किया है कि इस नंबर प्लेट वाली कोई भी कार पंजाब सरकार की नहीं है. कार कभी पंजाब भवन में दाखिल नहीं हुई. वाहन का पंजीकरण नंबर फोर्ड इकोस्पोर्ट कार का है. वाहन का मालिक भाजपा शासित महाराष्ट्र से है, लेकिन वे दिखा रहे हैं कि वाहन का मालिक दिल्ली से है. भाजपा आगामी दिल्ली विधानसभा चुनाव हार जाएगी.”

जारी किया गया बयान

इसके अलावा पंजाब DIPR ने पंजाब भवन के पास कोपरनिकस मार्ग पर खड़े पंजाब रजिस्ट्रेशन प्लेट और ‘पंजाब सरकार’ लिखे एक संदिग्ध वाहन में मिली नकदी और शराब के बारे में बयान जारी किया है. बयान में कहा गया है, “वाहन मेजर अनुभव शिवपुरी के नाम पर पंजीकृत है, जो 3 साल पहले पठानकोट के आर्मी डेंटल कॉलेज में तैनात थे और महाराष्ट्र के खड़की के स्थायी निवासी हैं. इसके अलावा, पंजीकृत वाहन मॉडल पंजीकरण संख्या वर्ष 2018 की फोर्ड इको स्पोर्ट है, लेकिन पुलिस द्वारा पकड़ा गया वास्तविक वाहन हुंडई क्रेटा श्रृंखला का है. इससे पुष्टि होती है कि वाहन की नंबर प्लेट जाली और नकली है. साथ ही, हमने अपने रिकॉर्ड की जांच की और पाया कि ऐसा कोई वाहन पंजाब सरकार के स्वामित्व में या किराए पर नहीं है. पकड़ा गया वाहन पंजाब सरकार का बिल्कुल भी नहीं है.”

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com