विशेष संवाददाता
गाजियाबाद। बहुजन समाज पार्टी (बसपा) की मुखिया मायावती ने फिर से गाजियाबाद जिला अध्यक्ष को बदल दिया है। फिर दयाराम सेन को जिला अध्यक्ष बनाया । गाजियाबाद के बसपा जिला अध्यक्ष नरेंद्र मोहित को हटाकर एक बार फिर दयाराम सेन को जिला अध्यक्ष बनाया गया है। लोकसभा चुनाव के बाद दयाराम सेन को जिला अध्यक्ष के पद से हटकर एडवोकेट नरेंद्र मोहित को कमान सौंप गई थी। बसपा कोऑर्डिनेटर विजय सिंह ने की पुष्टि अब पार्टी सुप्रीमो मायावती ने एक बार फिर बसपा के पुराने कार्यकर्ता दयाराम सेन को जिला अध्यक्ष बनाया है। बसपा कोऑर्डिनेटर विजय सिंह ने इसकी पुष्टि की है।
बसपा में दो साल से चल रही गुटबाजी
बता दें कि बसपा में पिछले दो साल से गुटबाजी चल रही है। यही नहीं पिछले दो साल में चार अध्यक्ष भी बदले गए हैं। यह स्थिति तब है जबकि लोकसभा चुनाव से लेकर नगर निगम और हाल ही में हुए उपचुनाव में बसपा प्रत्याशियों की जमानत तक जप्त हुई है।