latest-newsएनसीआरदिल्ली

दिल्ली का सियासी पारा हाई, आरोपों के बीच बोले केजरीवाल…..भाजपा ने दिल्ली को भारत की अपराध राजधानी बना दिया 

विशेष संवाददाता

नई दिल्ली। दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 की तारीखों की घोषणा के बाद सियासी पारा ‘हाई’ है. हर राजनीतिक दल लोगों को अपनी तरफ करने का भरसक प्रयास करने में जुट गया है. उधर चुनाव आयोग ने उम्मीदवारों और राजनीतिक दलों से तय समय सीमा के अंदर ही सभी प्रक्रियाओं को पूरी करने की अपील भी की है.

भाजपा ने दिल्ली को भारत की अपराध राजधानी बना दिया है: केजरीवाल

‘आप’ के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने कहा, भाजपा ने दिल्ली को भारत की अपराध राजधानी बना दिया है. दिल्ली में डकैती, चेन स्नैचिंग, गैंगवार हो रही है. महिलाओं के लिए अपने घरों से बाहर निकलना मुश्किल हो गया है. भाजपा दिल्ली के लोगों से नफरत करती है. यह उनकी नफरत के कारण है कि वे पिछले 25 वर्षों में दिल्ली की सत्ता में वापस नहीं आए हैं. मैंने दिल्ली के लोगों को आश्वासन दिया है कि आप सरकार बनने पर, आरडब्ल्यूए को अपने संबंधित क्षेत्रों में निजी सुरक्षा गार्ड नियुक्त करने के लिए दिल्ली सरकार से धन मिलेगा. पुलिस को बदलना हमारा मकसद नहीं है. बीजेपी अब धरना पार्टी बन गई है. कल मैं चुनाव आयोग में शिकायत करने गया था कि बीजेपी रोहिंग्याओं के नाम पर पुवंचल के लोगों के वोट काट रही है.

नई सीट की तलाश में अरविंद केजरीवाल

दिल्ली कांग्रेस अध्यक्ष देवेंद्र यादव ने कहा कि जहां तक आम आदमी पार्टी की बात है, जबसे संदीप दीक्षित नई दिल्ली पहुंचे हैं, उन्हें (अरविंद केजरीवाल) नई दिल्ली से बाहर का कुछ नहीं दिख रहा है. वे कभी कहते हैं पैसे बांटे जा रहे हैं तो कभी कहते हैं कि बाहर के लोगों का रजिस्ट्रेशन किया जा रहा है. क्या उन्हें दिल्ली की चिंता नहीं है? वे दिल्ली के मुख्यमंत्री रहे हैं, एक पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक हैं क्या उनका फर्ज नहीं बनता कि दिल्ली के हर एक व्यक्ति की आवाज बने. वे नई दिल्ली तक ही सीमित रह गए हैं. जब से हमने अपनी उम्मीदवारों की लिस्ट जारी की है, और जब से हमने अपनी गारंटियां घोषित की है वे चिंता में है. मुझे लगता है कि अरविंद केजरीवाल एक नई सीट की तलाश में हैं.

नई सीट की तलाश में हैं अरविंद केजरीवाल: देवेंद्र यादव

दिल्ली कांग्रेस अध्यक्ष देवेंद्र यादव ने कहा, जहां तक ​​आम आदमी पार्टी की बात है, जब से संदीप दीक्षित नई दिल्ली आए हैं, उन्हें (अरविंद केजरीवाल) नई दिल्ली से आगे कुछ नजर नहीं आ रहा है. कभी-कभी वह (अरविंद केजरीवाल) पैसा कहते हैं बांटा जा रहा है और कभी कहते हैं कि निर्वाचन क्षेत्र से बाहरी लोगों का पंजीकरण किया जा रहा है, क्या उन्हें दिल्ली की चिंता नहीं है, वह दिल्ली के मुख्यमंत्री रह चुके हैं. वह एक पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक हैं, क्या हर व्यक्ति की आवाज बनना उनका कर्तव्य नहीं है? केवल नई दिल्ली तक ही सीमित है, जब से हमने अपने उम्मीदवारों की सूची जारी की है, जब से हमने अपनी गारंटी की घोषणा की है, मुझे लगता है कि अरविंद केजरीवाल एक नई सीट की तलाश में हैं.

बीजेपी बुरी तरह से चुनाव हार रही: दुर्गेश पाठक

राजिंदर नगर विधानसभा सीट से आप प्रत्याशी दुर्गेश पाठक ने कहा, बीजेपी बुरी तरह से चुनाव हार रही है. इससे डरकर वे अनैतिक व्यवहार कर रहे हैं. बीजेपी का हर कार्यकर्ता 2-3 हजार वोट डिलीट कराने के लिए याचिका दायर कर रहा है. लोगों को उनके घरों में 1100-1100 रुपये बांटे जा रहे हैं. फर्जी वोट बनाए जा रहे हैं, ये सारी जानकारी हमने कल चुनाव आयोग को दे दी है.

भाजपा कार्यकर्ताओं को लिया गया हिरासत में

पूर्वांचल के मतदाताओं पर दिए गए बयान को लेकर आप के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल के फिरोजशाह रोड स्थित आवास के बाहर प्रदर्शन कर रहे भाजपा कार्यकर्ताओं को हटाने के लिए पुलिस ने वॉटर कैनन का इस्तेमाल किया. इसके बाद पुलिस ने अरविंद केजरीवाल के आवास के बाहर विरोध प्रदर्शन कर रहे भाजपा कार्यकर्ताओं को हिरासत में ले लिया.

जब छठ घाट तोड़ा गया तो मनोज तिवारी कहां थे: सौरभ भारद्वाज

आप विधायक सौरभ भारद्वाज ने कहा, मैं दिल्ली के पूर्वांचली नेताओं से पूछना चाहता हूं कि जब जेपी नड्डा ने पूर्वांचलियों को घुसपैठिया कहा था तो मनोज तिवारी कहां थे. कहां था पूर्वांचल मोर्चा? मेरे निर्वाचन क्षेत्र में जब छठ घाट तोड़ा गया तो मनोज तिवारी कहां थे. हमने आज एक प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित कर बताया कि दिल्ली में पूर्वांचल के लोगों के वोट काटे जा रहे हैं, क्योंकि वे AAP को वोट देते हैं.

दिल्ली के लोग बीजेपी को लाना चाहते हैं: मनजिंदर सिंह सिरसा

राजौरी गार्डन विधानसभा सीट से बीजेपी उम्मीदवार मनजिंदर सिंह सिरसा ने कहा, दिल्ली के लोग गुरुग्राम की तरह विकास के लिए आप-दा को हटाकर बीजेपी को लाना चाहते हैं. दिल्ली में एक साल के अंदर गंदा पानी पीने से 21,000 लोगों की मौत हो गई. अब जब अरविंद केजरीवाल हार रहे हैं तो कह रहे हैं कि वोटर्स सही नहीं हैं क्योंकि वो पूर्वांचल से आए हैं. इसके खिलाफ चुनाव आयोग में शिकायत करने के लिए भगवंत मान 50 लाख रुपए खर्च करके फ्लाइट से आए. भाजपा देश के हर कोने से मतदाताओं का स्वागत करती है. यह शर्म की बात है कि अरविंद केजरीवाल ने पूर्वाचल के मतदाताओं को उनके नाम से पुकारा और बांग्लादेशी रोहिंग्याओं का स्वागत किया. पिछले 10 वर्षों में जाट को उचित सम्मान क्यों नहीं दिया गया? अरविंद केजरीवाल ने अपने कार्यकाल में एक भी जाट को टिकट नहीं दिया और अब उन्हें हर परिवार की याद आती है.

अरविंद केजरीवाल के आवास के बाहर सुरक्षा बढ़ाई गई

‘आप’ के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल के आवास के बाहर सुरक्षा बढ़ा दी गई है, क्योंकि भाजपा ने अशोक रोड से उनके आवास तक ‘पूर्वांचल सम्मान मार्च’ का आयोजन किया है.

अरविंद केजरीवाल की बेचैनी बढ़ गई है: अलका लांबा

कालकाजी से कांग्रेस प्रत्याशी अलका लांबा ने कहा, अरविंद केजरीवाल ने एक बार कहा था कि पूर्वांचल के लोग दिल्ली पर बोझ हैं. आज दिल्ली में 1 करोड़ 55 लाख मतदाता हैं. वोटरों की संख्या कुछ हजार घटने या बढ़ने से अरविंद केजरीवाल की बेचैनी बढ़ गई है. उन्होंने नई सीट की तलाश शुरू कर दी है और नई दिल्ली छोड़ने की योजना बना रहे हैं. हम इस पर भी नजर रख रहे हैं कि किसका वोट कटा है, दिल्ली के लोग हमें बताएंगे.

 

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com