विशेष संवाददाता
गाजियाबाद (सुशील कुमार शर्मा) । गाजियाबाद के नवरत्नों में शुमार देश के प्रसिद्ध व्यंग्यकार सुभाष चंदर को हिंदी अकादमी, दिल्ली द्वारा हास्य व्यंग्य सम्मान प्रदान किया जायेगा। कल हिंदी अकादमी दिल्ली के उपाध्यक्ष सुरेंद्र शर्मा द्वारा जारी विज्ञप्ति के माध्यम से यह सूचना दी गयी। इस पुरस्कार में सम्मान प्रतीक के साथ एक लाख रुपये की राशि भी प्रदान की जाती है। ज्ञातव्य है कि सुभाष चंदर 50 से अधिक पुस्तकों के लेखक हैं। इसके अलावा उन्होंने रेडियो एवं टेलीविजन के लिए अनेक धारावाहिकों का लेखन भी किया है।
उन्हें उत्तर प्रदेश हिंदी संस्थान का पं. श्रीनारायण चतुर्वेदी सम्मान, व्यंग्य श्री सम्मान, इंदिरा गाँधी राष्ट्रीय पुरस्कार, हरिशंकर परसाई सम्मान आदि अनेक पुरस्कार मिल चुके हैं। इसके अलावा हिंदी अकादमी द्वारा निर्मला जैन,अशोक वाजपेयी, चित्रा मुद्गल को शिखर सम्मान के साथ ममता कालिया, मैत्रेयी पुष्पा,, जे पी सिंह, अर्चना चतुर्वेदी , रिंकल शर्मा आदि को विभिन्न सम्मानों से पुरस्कृत किया जायेगा