
विशेष संवाददाता
गाजियाबाद। शासन ने पुलिस अधिकारियों के ट्रांसफर किए हैं। नई तबादला लिस्ट में भी गाजियाबाद को भी दो अधिकारी मिले हैं। जिसमें पुलिस उपाधीक्षक पीलीभीत में तैनात उपासना पाण्डेय को सहायक पुलिस आयुक्त, कम्पनी कमाण्डर सहायक सेनानायक 36वीं वाहिनी पीएसी वाराणसी अतुल कुमार सिंह को सहायक पुलिस आयुक्त कमिश्नरेट गाजियाबाद पद पर तैनात किया है। वहीं बालिया में तैनात पुलिस उपाधीक्षक प्रशिक्षण शिवांक सिंह को इसी पद पर काशौम्बी, सहायक सेनानायक 2वीं वाहिनी पीएसी सीतापुर जनेश्वर प्रसाद पाण्डेय को पुलिस उपाधीक्षक कौशाम्बी जिले में तैनात किया गया है।