विशेष संवाददाता
नई दिल्ली । कांग्रेस नेता और वायनाड से सांसद प्रियंका गांधी इन दिनों चर्चा में हैं. जबसे वह लोकसभा चुनकर पहुंची तबसे लोगों की नजर उनपर है. पहले उनके भाषण ने लोगों का ध्यान अपनी ओर खिंचा और अब वह अपने हैंडबैग से चर्चा में हैं. कल प्रियंका गांधी फिलिस्तीन लिखे हैंडबैग लेकर संसद पहुंचीं. इसके बाद वह BJP के निशाने पर आ गईं. हालंकि आज फिर वह संसद में नए बैग के साथ पहुंच गईं. माना जा रहा है कि आज के बैग से प्रियंका गांधी ने BJP को जवाब दिया है.
दरअसल आज प्रियंका गांधी ने बांग्लादेश में अल्पसंख्यक समुदाय पर हो रहे हिंसा के खिलाफ लिखे एक स्लोगन वाला हैंडबैंग लेकर आईं. इसके बाद एक बार फिर उनके हैंडबैग की चर्चा शुरू हो गई. कंधे पर ‘बांग्लादेश’ का बैग लिए प्रियंका गांधी मंगलवार को संसद परिसर में बांग्लादेश में हिंदुओं और ईसाइयों पर हो रहे अत्याचारों के खिलाफ कांग्रेस सांसदों के विरोध प्रदर्शन का नेतृत्व करती नजर आईं.
कल के बैग पर प्रियंका ने क्या दिया था जवाब?
BJP ने इस बैग को लेकर प्रियंका गांधी पर निशाना साधते हुए ‘मुस्लिम तुष्टिकरण’ की राजनीति करने का आरोप लगाया. सोमवार को एक वीडियो में वो हैंडबैंग को लेकर पूछे गए एक सवाल के जवाब में कह रही हैं, “मैं इस मुद्दे पर अपनी सोच पहले भी कई बार बता चुकी हूं. कौन ये तय करेगा कि मुझे अब क्या कपड़े पहनने हैं. ये पितृसत्ता है कि आप ये तय करें कि औरत क्या कपड़े पहनेगी.”
अपने पहले भाषण में प्रियंका ने बांग्लादेश हिंसा का किया था जिक्र
केरल के वायनाड से हाल ही में चुनाव जीतने के बाद पहली बार संसद सत्र में भाग ले रहीं प्रियंका गांधी ने सोमवार (16 दिसंबर) को लोकसभा सत्र के दौरान बांग्लादेश में अल्पसंख्यकों पर हो रहे अत्याचारों के खिलाफ भी आवाज उठाई. शून्यकाल के दौरान बोलते हुए उन्होंने इन हमलों से पीड़ित लोगों के लिए सरकार से समर्थन की अपील की. उन्होंने कहा, “सरकार को बांग्लादेश में अल्पसंख्यकों, हिंदुओं और ईसाइयों दोनों पर हो रहे अत्याचारों का मुद्दा उठाना चाहिए. उसे बांग्लादेश सरकार के साथ इस पर चर्चा करनी चाहिए और जो लोग पीड़ित हैं उनकी मदद करनी चाहिए.”