
विशेष संवाददाता
संभल। संभल के मोहल्ला कोटगर्वी में टंकी रोड पर मंगलवार को कूड़े में पाकिस्तान और अमेरिका निर्मित खोखा और कारतूस मिलने के बाद पुलिस प्रशासन के साथ ही खुफिया तंत्र भी अलर्ट हो गया हैं। बुधवार को एलआईयू ने दिनभर जामा मस्जिद के पीछे वाली सड़क पर मेटल डिटेक्टर की मदद से नाले-नालियों में और विदेशी कारतूसों की तलाश की, लेकिन उनके हाथ कुछ नहीं लगा।



संभल में मिले पाकिस्तान में बने कारतूस
संभल बवाल में विदेशी कारतूसों का इस्तेमाल किया गया। मंगलवार को इसकी पुष्टि तब हुई, जब पुलिस को बवाल वाले इलाकों से पाकिस्तान और अमेरिका में निर्मित कारतूस और खोखे मिले। विदेश कारतूस मिलना चिंता का विषय है। विदेशी कारतूस जिस हथियार में इस्तेमाल किए गए उसकी भी तलाश में पुलिस की टीमें जुटी हैं। 9एमएम कारतूस और खोखा भी मिला है।

इसलिए इस हथियार को लेकर भी पुलिस चिंतित है। 9एमएम बोर का हथियार फोर्स द्वारा ही इस्तेमाल किया जाता है। आम लोगों के लिए इस बोर के हथियार पर प्रतिबंध है। ऐसे में यह भी अंदेशा है कि हथियार विदेश से आया है।
