latest-newsउत्तर प्रदेश

संभल हिंसा में विदेशी फंडिंग का एंगल आया सामने, पाकिस्तानी कारतूस मिलने से एजेंसियों में हड़कंप

विशेष संवाददाता

संभल। संभल के मोहल्ला कोटगर्वी में टंकी रोड पर मंगलवार को कूड़े में पाकिस्तान और अमेरिका निर्मित खोखा और कारतूस मिलने के बाद पुलिस प्रशासन के साथ ही खुफिया तंत्र भी अलर्ट हो गया हैं। बुधवार को एलआईयू ने दिनभर जामा मस्जिद के पीछे वाली सड़क पर मेटल डिटेक्टर की मदद से नाले-नालियों में और विदेशी कारतूसों की तलाश की, लेकिन उनके हाथ कुछ नहीं लगा।

Sambhal violence: Foreign funding angle comes fore, agencies got information after Pakistani cartridges
संभल में मिले पाकिस्तान में बने कारतूस
Sambhal violence: Foreign funding angle comes fore, agencies got information after Pakistani cartridges
संभल में मिले पाकिस्तान में बने कारतूस
हिंसा में विदेशी हाथ होने की आशंका के चलते खुफिया तंत्र और भी अलर्ट हो गया है। बुधवार को भी पुलिस और एलआईयू की टीमों ने बवाल वाले इलाके में पहुंचकर नाले और नालियों को खंगाला। पालिका के सफाईकर्मियों से नालियों से कीचड़ निकलवाने के बाद मेटल डिटेक्टर से और विदेशी कारतूस व खोखों की तलाश की। हालांकि दूसरे दिन कुछ सबूत नहीं मिल सका। दिनभर सर्च अभियान चलाने के बाद शाम को टीम खाली हाथ लाैटी।
Sambhal violence: Foreign funding angle comes fore, agencies got information after Pakistani cartridges

संभल में मिले पाकिस्तान में बने कारतूस

विदेशी कारतूस मिलना चिंता का विषय : एसपी

संभल बवाल में विदेशी कारतूसों का इस्तेमाल किया गया। मंगलवार को इसकी पुष्टि तब हुई, जब पुलिस को बवाल वाले इलाकों से पाकिस्तान और अमेरिका में निर्मित कारतूस और खोखे मिले। विदेश कारतूस मिलना चिंता का विषय है। विदेशी कारतूस जिस हथियार में इस्तेमाल किए गए उसकी भी तलाश में पुलिस की टीमें जुटी हैं। 9एमएम कारतूस और खोखा भी मिला है।

Sambhal violence: Foreign funding angle comes fore, agencies got information after Pakistani cartridges
संभल में मिले पाकिस्तान में बने कारतूस  

इसलिए इस हथियार को लेकर भी पुलिस चिंतित है। 9एमएम बोर का हथियार फोर्स द्वारा ही इस्तेमाल किया जाता है। आम लोगों के लिए इस बोर के हथियार पर प्रतिबंध है। ऐसे में यह भी अंदेशा है कि हथियार विदेश से आया है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com