विशेष संवाददाता
नई दिल्ली। वरिष्ठ आईएएस अधिकारी आर एलिस वाज दिल्ली की मुख्य चुनाव अधिकारी नियुक्त की गई हैं. विधानसभा चुनाव से पहले इनकी नियुक्ति हुई है. तमिलनाडु की रहने वाली एलिस वाज नर्स से आईएएस बनी हैं. उन्होंने चेन्नई के एमजीआर मेडिकल से नर्सिंग में स्नातक किया था. उसके बाद यूपीएससी की परीक्षा उत्तीर्ण कर वे आईएएस अधिकारी बनी हैं.
वरिष्ठ आईएएस अधिकारी एलिस वाज अभी तक कई राज्यों में अलग-अलग पदों पर जिम्मेदारी संभाल चुकी हैं. उनकी पहली पोस्टिंग पश्चिम बंगाल में हुई थी. वह पश्चिम बंगाल के ही अलग-अलग जिलों में कई पदों पर सेवा दे चुकी है. पश्चिम बंगाल के बाद पुडुचेरी में भी वह लंबे समय तक रही. वर्ष 2020 में उनका तबादला दिल्ली में हुआ था. वह दिल्ली सरकार के श्रम विभाग में डायरेक्टर के पद पर रह चुकी है. उसके बाद दिल्ली जल बोर्ड, दिल्ली सरकार के अधीन आने वाले उच्च एवं तकनीकी शिक्षा में व संयुक्त सचिव की जिम्मेदारी संभाल चुकी है. वर्तमान में वह इसी पद पर कार्यरत थी. इसके अलावा सचिन राणा को अतिरिक्त मुख्य चुनाव अधिकारी नियुक्त किया गया है.
बता दें कि दिल्ली में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव के मद्देनजर चुनाव आयोग द्वारा प्रकाशित ड्राफ्ट मतदाता सूची में संशोधन का काम चल रहा है. छह जनवरी को अंतिम मतदाता सूची प्रकाशित होगा. दिल्ली के अलग-अलग जिलों को मिलाकर कुल 13 हज़ार से अधिक पोलिंग बूथ हैं. जहां पर मतदान के दिन मतदाता वोट डालते हैं. यहां पर सरकारी अधिकारी और कर्मचारियों की ड्यूटी लगती है. पिछले एक साल में दिल्ली में मतदाताओं की संख्या में करीब 5 लाख की बढ़ोतरी हुई है. चुनाव प्रक्रिया आसानी और निष्पक्ष तरीके से हो सके इसके लिए चुनाव आयोग ने अधिकारियों के ट्रांसफर के आदेश दिए हैं.