latest-newsएनसीआरदिल्ली

Air Polution पर दिल्ली में ‘इमरजेंसी’! प्रदूषण रोकने के लिए सरकारी दफ्तरों के 50% कर्मचारी घर से करेंगे काम

विशेष संवाददाता

नई दिल्ली। प्रदूषण कम करने के लिए दिल्ली सरकार ने सरकारी दफ्तरों में वर्क फ्रॉम होम का निर्णय लिया है. 50 प्रतिशत कर्मचारी घर से काम करेंगे. इसके इम्पलिमेंटेशन के लिए सचिवालय में अधिकारियों के साथ बैठक चल रही है. दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने एक्स (ट्विटर) पर पोस्ट डालकर इसकी जानकारी दी है.

इससे पहले दिल्ली में प्रदूषण की रोकथाम के लिए दिल्ली सरकार कि तरफ से सरकारी कार्यालयों के खुलने और बंद करने का समय भी बदल दिया गया है. दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) कार्यालय सुबह 8:30 बजे से शाम 5 बजे तक खुल रहा है. केंद्र सरकार के कार्यालय सुबह 9 बजे से शाम 5:30 बजे तक खुल रहे हैं. दिल्ली सरकार के कार्यालय सुबह 10 बजे से शाम 6:30 बजे तक खुल रहा है.

राजधानी में प्रदूषण के साथ ठंड में भी इज़ाफ़ा

मौसम का मिजाज बदला हुआ है राजधानी दिल्ली में प्रदूषण के साथ ठंड ने भी पूरी तरह से दस्तक दे दी है. सुबह के समय कोहरा भी नजर आने लगा है और लोगों को ठंड का एहसास भी हो रहा है. मौसम विभाग के अनुसार दिल्ली में मंगलवार को अधिकतम तापमान 25.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जो सामान्य से दो डिग्री सेल्सियस कम है और पिछले दिन के मुकाबले 1.9 डिग्री सेल्सियस अधिक है. न्यूनतम तापमान 12.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया जो सामान्य है और यह इस सीजन में अब तक सबसे कम है.

घना कोहरा बना मुसीबत

मौसम विभाग के अनुसार, बुधवार सुबह मध्यम स्तर का या घना कोहरा होगा. इस वजह से मौसम विभाग ने यलो अलर्ट जारी किया है. बुधवार यानी आज दिन में स्मॉग भी रह सकता है. अधिकतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 12 डिग्री सेल्सियस रह सकता है. वहीं, काल रिज एरिया में न्यूनतम तापमान सबसे कम 8.8 डिग्री सेल्सियस रहा. वहीं लोधी रोड में न्यूनतम तापमान 11 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. न्यूनतम तापमान पीतमपुरा में सबसे अधिक 16.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.

धुंध की चादर छाई

दिल्ली के आईटीओ इलाके में धुंध की चादर छाई हुई है. केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के अनुसार, इलाके में हवा की गुणवत्ता ‘गंभीर’ श्रेणी में बनी हुई है. सुबह 7.30 बजे ड्रोन से पिक्चर ली गई.

GRAP चरण IV नियमों को लागू करने की मुहिम

दूसरी तरफ दिल्ली पुलिस ने GRAP चरण IV नियमों को लागू करने के लिए वाहनों की जांच तेज कर दी है. दिल्ली पुलिस ग्रेडेड रिस्पांस एक्शन प्लान (GRAP) के चरण-IV के उचित कार्यान्वयन को सुनिश्चित करने के लिए वाहनों की जाँच कर रही है, जिसके तहत दिल्ली में पंजीकृत BS-IV और डीजल से चलने वाले मध्यम माल वाहनों (MGV) और भारी माल वाहनों (HGV) के संचालन पर प्रतिबंध लगाया गया है, सिवाय आवश्यक सेवाओं के. गाजीपुर क्षेत्र से दृश्य GRAP का चरण-IV दिल्ली-एनसीआर में खराब होती वायु गुणवत्ता के जवाब में 18 नवंबर को सुबह 08:00 बजे से प्रभावी है.

दिल्ली पुलिस की तरफ से वाहनों की जांच

दिल्ली पुलिस ग्रेडेड रिस्पांस एक्शन प्लान (जीआरएपी) के चरण-IV के उचित कार्यान्वयन को सुनिश्चित करने के लिए वाहनों की जांच कर रही है, जिसके तहत दिल्ली में पंजीकृत बीएस-IV और डीजल से चलने वाले मध्यम माल वाहनों (एमजीवी) और भारी माल वाहनों के परिचालन पर प्रतिबंध लगाया गया है.

केंद्रीय प्रदूषण एवं नियंत्रण बोर्ड सीपीसीबी के अनुसार राजधानी दिल्ली में बुधवार सुबह 7:30 बजे तक औसतन वायु गुणवत्ता सूचकांक 423 अंक बना हुआ है. जबकि दिल्ली एनसीआर के शहर फरीदाबाद में 268, गुरुग्राम में 384, गाजियाबाद में 352, ग्रेटर नोएडा में 344 और नोएडा में 316 अंक बना हुआ है. राजधानी दिल्ली के 6 इलाको में AQI लेवल 300 सुपर और 400 के बीच में बना हुआ है. चांदनी चौक में 384, मथुरा रोड में 392, जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में 388, लोधी रोड में 381, मेजर ध्यानचंद स्टेडियम में 362, एनएसआईटी द्वारका में 396 अंक बना हुआ है.

जबकि दिल्ली के अधिकतर और अधिकांश से इलाकों में AQI लेवल 400 से ऊपर 500 के बीच में बना हुआ है. अलीपुर में 462, आनंद विहार में 453, अशोक विहार में 460, आया नगर में 410, बवाना में 457, डॉ करणी सिंह शूटिंग रेंज में 426, डीटीयू में 417, द्वारका सेक्टर 8 में 440, आईजीआई एयरपोर्ट में 422, दिलशाद गार्डन में 427, आईटीओ में 415, जहांगीरपुरी में 407, मंदिर मार्ग में 430, मुंडका में 464, नजफगढ़ में 424, नरेला में 422, नेहरू नगर में 439, नॉर्थ कैंप बस्ती में 420, पंजाबी बाग में 443, पटपड़गंज में 436, ओखला फेस 2 में 411, शादीपुर में 417, सोनिया विहार में 449, श्री रविंद्र मार्ग में 406, सिरी फोर्ट में 417, सोनिया विहार में 457 और वजीरपुर में 462 बना हुआ है.

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com