विशेष संवाददाता
गाजियाबाद। नंदग्राम थाना पुलिस की भट्टा नंबर पांच के पास एक लुटेरे के साथ मुठभेड़ हो गई। गिरफ्तार करने पहुंची पुलिस पार्टी पर लुटेरे के द्वारा गोली चलाई गई थी, पुलिस ने भी जवाबी कार्यवाही करते हुए गोली चलाई, जो उसके पैर में लगी। पूछताछ पर लुटेरे ने अपना नाम मनीष शर्मा निवासी किठौर, जनपद मेरठ बताया। अभियुक्त के कब्जे से पुलिस ने एक तमंचा और चांदी के 168 छत्र बरामद किए हैं।
7 अक्टूबर को दिल्ली के कारोबारी से लूटी थी चांदी
डीसीपी सिटी राजेश कुमार ने बताया कि अभियुक्त के कब्जे से बरामद चांदी 7 अक्टूबर को दिल्ली के पहाड़गंज निवासी कारोबारी मनोज खंडेलवाल से लूटी गई चांदी में से मनीष को मिला है। लूट में उसके दो साथी और शामिल थे , पुलिस उनकी गिरफ्तारी के लिए मनीष में मिली जानकारी के आधार पर दबिश दे रही है। पुलिस की गोली से घायल लुटेरे मनीष को उपचार के लिए भर्ती कराया गया है।
मनीष ने कारोबारी का चांदनी चौक से पीछा किया था
डीसीपी के मुताबिक अभियुक्त ने पुलिस को बताया है कि 7 अक्टूबर को वह दिल्ली में चांदनी चौक गया था, जहां उसने एक कारोबारी को बैग में चांदी भरकर स्कूटी पर ले जाते देखा। उसकी बातचीत से इतना पता लग गया कि वह चांदी मेरठ में सप्लाई करने जा रहा है। मैने उसका पीछा किया और साथ ही अपने दो साथियों को राजनगर एक्सटेंशन में बुला लिया, उसके राजनगर एक्सटेंशन पहुंचने पर मैने अपने साथियों को बता दिया था कि स्कूटी पर काला बैग ले रहे शख्स के पास चांदी है। उसे पीछा करने का शक न हो, इसलिए मैं हट गया।
ऐसे हुई लुटेरे से पुलिस की मुठभेड़
डीसीपी राजेश कुमार ने बताया कि नंदग्राम थाना पुलिस की टीम मनोज खंडेलवाल से लूट के खुलासे के प्रयास में जुटी थी। इसी बीच शुक्रवार को जानकारी मिली कि एक लुटेरा मनीष भट्टा नंबर पांच के पास पहुंचने वाला है। इनपुट पर पुलिस बताए गए स्थान पर पहुंच गई, जैसे मनीष वहां पहुंचा पुलिस उसे गिरफ्तार करने के लिए आगे बढ़ी, लेकिन मनीष ने तमंचा निकालकर पुलिस पर गोली चला दी। पुलिस ने जवाबी कार्यवाही करते हुए गोली चलाई जो मनीष के पैर में लगी और वह गिर पड़ा। पुलिस ने तत्काल उसे रिहासत में लेकर तमंचा और चांदी के 168 छत्र बरामद कर लिए
शातिर अपराधी है मुठभेड़ में गिरफ्तार मनीष
डीसीपी राजेश कुमार ने बताया कि मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार किया गया मनीष शर्मा शातिर बदमाश है। उसके खिलाफ मेरठ जनपद में लूट और हत्या चार मुकदमें दर्ज हैं। मनीष ने पूछताछ में बताया कि मनोज खंडेलवाल को चांदी ले जाते देखकर मैने अपने साथियों को समीर व राजा को पल-पल की जानकारी देते हुए रोटरी गोलचक्कर सिटी फोरेस्ट के पास बुला लिया था।
गुलधर स्टेशन के पास लूटी थी चांदी
सिटी फॉरेस्ट के पास से समीर और राजा ने बाइक पर कारोबारी का पीछा करना शुरू कर दिया और गुलधर स्टेशन के पास जाकर तमंचे के बल पर चांदी भरा बैग लूट लिया था। उसके बाद हम तीनों राज नगर एक्सटेंशन में ही मोरटी गांव के जंगल में पहले से तय जगह पर मिलकर लूटी गई चांदी आपस में बांट ली। मनीष ने अपने हिस्से में आई चांदी झाड़ियो में छिपा दी थी, मनीष शुक्रवार को झाड़ियों चांदी निकालकर बेचने ले जा रहा था, इसी दौरान उसकी पुलिस से मुठभेड़ हो गई।