latest-newsएनसीआरदिल्ली

दीपावली से पहले अचानक दिल्ली की कुम्हारों की बस्ती पहुंचे राहुल गांधी, मिट्टी सानी और दीया बनाया, सैलून में बनवाई दाढ़ी

विशेष संवाददाता

नई दिल्ली। कांग्रेस नेता और उत्तर प्रदेश के रायबरेली से लोकसभा सांसद राहुल गांधी आज सुबह अचानक दिल्ली के उत्तम नगर स्थितप्रजापति कॉलोनी पहुंचे। पश्चिमी दिल्ली के उत्तम नगर स्थित प्रजापति कॉलोनी को लोग कुम्हार कॉलोनी के नाम से भी जानते हैं। यहां वह कुम्हार कॉलोनी गए, जहां वह कॉलोनी के दो-तीन कुम्हार परिवार से भी मिले। अपने बीच राहुल गांधी को देख लोग उत्साहित हो गए। उनके साथ सेल्फी लेने के लिए लोगों में होड़ मच गई। इससे जुड़ा एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर जमकर शेयर किया जा रहा है। जिसमें राहुल गांधी हाथ हिलाकर लोगों का अभिवादन करते हुए नजर आए रहे हैं।

फाेटाे- प्रेमनाथ पांडे

यहां पर उन्होंने दो-तीन कुम्हार परिवार से मुलाकात की। उनका हालचाल पूछा। सुबह-सुबह लोग अपने बीच राहुल को देख कर दंग रह गए। मिट्टी से दिया बनाने वाले घर में पहुंचकर राहुल ने दीपक बनाने की प्रक्रिया जानी। कुम्हारों ने उनके सवालों पर बताया कि कैसे मिट्टी को पहले काटते हैं, फिर छानते हैं, फिर पानी मिलाकर गूंथते हैं, फिर चाक पर डालकर दिया बनाते हैं। फिर राहुल गांधी ने खुद ये सब किया।

दिल्ली के कुम्हार कॉलोनी पहुंचे राहुल गांधी, मिट्टी से बर्तन बनाने की बारीकियां सीखीं
फाेटाे- प्रेमनाथ पांडे

राहुल कुम्हार कॉलोनी में सुबह करीब 6.30 बजे पहुंचे और प्रधान स्व. हरिकिशन के घर गए। उन्होंने परिवार के लोगों से बातचीत की। इस दौरान राहुल गांधी ने हरिकिशन की पत्नी रामरती से मिट्टी से तैयार होने वाले उत्पादों की बारीकियां सीखी। इस दौरान राहुल गांधी ने चरखा चलाकर तीन दिये और छोटा मटका भी बनाया। इसके बाद उन्होंने मिट्टी के दिये पर आरजी लिखकर ऑटोग्राफ दिए। करीब 8.20 बजे के आसपास वह निकल गए।

उसके बाद राहुल वही एक सैलून में पहुंच गए। सालों से सैलून चलाने वाले अजीत ठाकुर अपने सामने राहुल गांधी को देखकर भौंचक रह गए। राहुल ने सादगी से सवाल पूछा, ‘क्या मेरी सेविंग कर दोगे?’ अजीत ने झट से हामी भरी और राहुल गांधी की दाढ़ी सेव कर दी। इसी दौरान राहुल ने उसके कामकाज के बारे में, घर परिवार के बारे में और कमाई को लेकर सवाल पूछ डाले। कैसे घर बार चल रहा है, सब कुछ जान लिया और जब सैलून से निकले तो दाढ़ी बनाने का मेहनताना 50 रुपये के बदले 500 रुपये दिया।

कुम्हार कॉलोनी में रहने वाली और शिल्पकारी में स्टेट विनर सीमा ने बताया कि वो राहुल गांधी की सादगी की कायल हो गईं। उन्होंने कहा, ‘इतने बड़े नेता जो टीवी पर और दूसरी जगह दिखते हैं, उनको सामने देखकर वह भी सरल स्वभाव में, हम लोग अचंभित हो गए। उन्होंने जो सवाल पूछा सबका जवाब दिया।’

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com