विशेष संवाददाता
गाजियाबाद। गाजियाबाद विधानसभा उप- चुनाव के लिए मंगलवार को नामांकन दाखिल होने का खाता खुल गया। दो प्रत्याशियों ने नामांकन पत्र दाखिल किए हैं। रवि कुमार पांचाल पुत्र रोशनलाल ने सुभाषवादी भारतीय समाजवादी पार्टी से पर्चा भरा है जबकि विजय कुमार (वीके) अग्रवाल पुत्र बृजकिशोर अग्रवाल ने निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में नामांकन दाखिल किया है। मंगलवार पांच लोगों ने नामांकन पत्र खरीदे हैं। अब तक कुल 18 लोग नामांकन पत्र खरीद चुके हैं।
मंगलवार को इन पांच लोगों ने खरीदे फार्म
मंगलवार को नामांकन पत्र खरीदने वालों में अरविंद कुमार पुत्र लख्मीचंद (निर्दलीय), रवि कुमार पुत्र सतपाल (निर्दलीय), कुलभूषण त्यागी पुत्र फतेहबहादुर सिंह (निर्दलीय) , पावन पुत्र मांगेराम (मिहिर भोज समाज पार्टी) चरण सिंह पुत्र बलुवारा (रिपब्लिक पार्टी ऑफ इंडिया) शामिल रहे।
नामांकन करने के लिए तीन दिन बचे शेष
नामांकन दाखिल करने के लिए तीन का समय शेष बचा है, 25 अक्टूबर नामांकन दाखिल करने की अंतिम तारीख है। उम्मीद है कि आखिरी दो दिनों में सभी पार्टियों के प्रत्याशी नामांकन दाखिल करेंगे। बसपा प्रत्याशी के रूप में परमानंद गर्ग का गुरुवार को नामांकन दाखिल करने का प्रोग्राम है। इस मौके पर बसपा के प्रदेश स्तरीय नेताओं के पहुंचने की संभावना है।