विशेष संवाददाता
नई दिल्ली। दिल्ली के नए मुख्यमंत्री के रूप में आतिशी के नाम की घोषणा होने के बाद अब नए मंत्रियों को लेकर चर्चा शुरू हो गई है. आतिशी का 21 सितंबर को शपथ ग्रहण समारोह है. ऐसे में, नए मंत्री के रूप में मुकेश अहलावत का नाम सामने आया है. मुकेश कैबिनेट मंत्री की शपथ लेंगे. वो सुल्तानपुर माजरा से विधायक हैं. यह अनुसूचित जाति वर्ग से आते हैं. यह राजकुमार आनंद की जगह लेंगे. पार्टी सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार फिलहाल दिल्ली सरकार की कैबिनेट में पांच विधायक ही मंत्री पद की शपथ लेंगे.
दिल्ली सरकार में एससी कोटे से मंत्री: दिल्ली सरकार की कैबिनेट में शुरू से ही एससी कोटे से आने वाले विधायक एक मंत्री रहे हैं. वर्ष 2020 में जब अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व में तीसरी बार सरकार बनी थी, तब सीमापुरी से विधायक राजेंद्र पाल गौतम को कैबिनेट मंत्री बनाया गया था. वर्ष 2022 में एक बयान से जब वह विवादों में आए तो उन्होंने मंत्रिमंडल पद से इस्तीफा दे दिया. जिसके बाद पटेल नगर से विधायक राजकुमार आनंद को कैबिनेट में शामिल किया गया था. राजकुमार आनंद लोकसभा चुनाव से ठीक पहले मंत्री पद से इस्तीफा दे दिया और वह पार्टी भी छोड़ दी. तब से मंत्री पद खाली था. इसी कोट के तहत अब मुकेश अहलावत को कैबिनेट मंत्री बनाया जाएगा. आने वाले दिनों में जब आतिशी मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगीं तो यह पांच विधायक भी दिल्ली सरकार की नए कैबिनेट मंत्री के तौर पर शपथ लेंगे.
पार्टी सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार मुकेश अहलावत के अलावा अन्य जो विधायक हैं और पहले से सरकार के मंत्री थे उनके पास वही विभाग रहेगा. मुकेश अहलावत को राजकुमार आनंद के पास वाले समाज कल्याण व अन्य विभागों की जिम्मेदारी मिल सकती है.
बता दें कि मंगलवार को अरविंद केजरीवाल ने मुख्यमंत्री पद से अपना व अपने मंत्रिमंडल का इस्तीफा उपराज्यपाल वीके सक्सेना को सौंप दिया था. केजरीवाल द्वारा सौंप गए इस्तीफा को उपराज्यपाल ने बुधवार को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को भेज दिया था. साथ में भेजे गए पत्र में मुख्यमंत्री पद पर आतिशी के शपथ ग्रहण की तारीख 21 सितंबर के प्रस्तावित होने का जिक्र है. संभावना है कि उस दिन मुख्यमंत्री के साथ ही यह सभी आप विधायक भी मंत्री पद की शपथ लेंगे.
कौन हैं मुकेश अहलावत : आम आदमी पार्टी शासित दिल्ली सरकार में अब नए दलित चेहरे के रूप में 44 वर्षीय मुकेश अहलावत कैबिनेट मंत्री बनेंगे. वर्ष 2020 में मुकेश अहलावत पहली बार दिल्ली के सुल्तानपुर माजरा विधानसभा सीट से विधायक चुनकर विधानसभा पहुंचे थे. इन्होंने 12वीं तक पढ़ाई की है. मुकेश अहलावत को आम आदमी पार्टी ने राजस्थान के सह प्रभारी की जिम्मेदारी भी दी है. पेशे से व्यवसायी हैं और चुनाव आयोग को दिए गए हलफनामे के अनुसार इन पर कोई आपराधिक मुकदमा दर्ज नहीं है.
आतिशी के साथ यह 5 मंत्री लेंगे शपथ:
- गोपाल राय
- कैलाश गहलोत
- सौरभ भारद्वाज
- इमरान हुसैन
- मुकेश अहलावत