विशेष संवाददाता
गाजियाबाद । इंसान की मानसिकता किस हद तक खराब हो गई है। कभी थूक लगाकर रोटियां बनाने और कभी खाद्य पदार्थों में थूककर परोसने के मामले आए दिन सामने आ रहे हैं। इस तरह की घटिया हरकतों के पीछे के कारण जानने के लिए गंभीरता के साथ जांच करने की जरूरत है, ऐसे मामले आये दिन माहौल खराब करने का काम कर रहे हैं, अधिकतर मामलों धर्म विशेष के लोगों की संलिप्तता पाई जा रही है। इस तरह के घटिया मामले अक्सर सोशल मीडिया पर वायरल होते हैं।
अब उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। यहां जूस की दुकान के संचालकों पर आरोप लगाया गया है कि वह जूस में मानव पेशाब मिलाकर बेच रहे थे। पता चलने पर स्थानीय लोगों ने दुकानदार की जमकर पिटाई की। पुलिस के मुताबिक शाम को कुछ लोगों ने इंदिरापुरी कॉलोनी स्थित जूस की दुकान में काम करने वाले युवक को बोतल में यूरिन लाते देखा। इसके बाद वहां मौजूद लोगों ने शोर मचा दिया कि यूरिन मिलाकर जूस बेचा जा रहा है। आक्रोशित कुछ लोगों ने दुकानदार की पिटाई शुरू कर दी।
सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने उन्हें भीड़ से बचाया। इस दौरान दुकान की जांच की गई तो एक केन में मानव मूत्र बरामद हुआ। इसे लेकर जब पूछताछ की गई तो जूस विक्रेता कोई संतोषजनक जवाब नहीं दे पाए। मामले में नाबालिग समेत दो लोगों को पुलिस पकड़कर थाने लाई है। रिपोर्ट दर्ज कर उनसे पूछताछ की जा रही है।
पब्लिक ने आरोपी जूस संचालक को धुना
ये सनसनीखेज मामला गाजियाबाद के लोनी बार्डर थाना क्षेत्र की इंदिरापुरी चौकी क्षेत्र का है। पुलिस ने शिकायत मिलने के बाद खुशी जूस कार्नर पर छापा मारकर एक केन में रखा गया एक लीटर मानव मूत्र बरामद किया है। पुलिस ने मौके से कॉर्नर संचालक आमिर पुत्र साबिर खान और उसके बाल सहयोगी को हिरासत में लिया है।
लोनी एसीपी भास्कर वर्मा ने बताया कि सूचना पर खुशी जूस कॉर्नर से एक केन में रखा पेशाब बरामद करने के बाद जूस संचालक और उसका एक सहयोगी हिरासत में लिया गया है। पुलिस अभियुक्तों से पूछताछ कर रही है।