विशेष संवाददाता
गाजियाबाद । राजनगर एक्सटेंशन टू यूपी गेट एलिवेटेड रोड पर एक बार फिर स्पीड का कहर नजर आया। तेज स्पीड के चलते कार डिवाइडर से टकराकर पलट गई। हादसा अचानक के थार सामने आ जाने के कारण हुआ। कार में डॉक्टर और उनके बेटा सवार थे। हादसे के साथ मौके पर पहुंची इंदिरापुरम थाना पुलिस ने घायल पिता – पुत्र को अस्पताल पहुंचाया। सीट बैल्ट लगे होने और एयर बैग खुल जाने से दोनों को गंभीर चोटें नहीं आ सकीं, नहीं तो हादसा गंभीर हो सकता था।
कार सवार आर्थोपेडिक सर्जन और पुत्र मामूली घायल
इंदिरापुरम थानाप्रभारी ने बताया कि ऑर्थोपेडिक सर्जन डॉ. ललित कुमार सागर और अपने बेटे श्रेष्ठ कुमार सागर के साथ राजनगर एक्सटेंशन से दिल्ली की ओर जाने वाली लेन पर थे। उन्हें इंदिरापुरम उतरना था, अचानक सामने आ गई कार को बचाने के चक्कर में उनकी कार अनियंत्रित होकर डिवाठडर से जा टकराई। डिवाइडर से टक्कर लगते ही कार पलट गई। बताया जा रहा है डॉक्टर और उनके पुत्र को इंदिरापुरम में बिरयानी खाने जाना था। कनावनी के पास इंदिरापुरम के लिए एक्जिट लेते हुए अचानक थार सामने आ गई और यह हादसा हो गया।
पुलिस को 112 नंबर पर मिली सूचना
एलिवेटेड रोड से गुजर रहे वाहनों में किसी ने हादसा होते ही सूचना डायल-112 पर फोन करके दे दी और पुलिस तुरंत ही मौके पर पहुंच गई। मौके पर पहुंची इंदिरापुरम थाना पुलिस और यातायात कर्मियों ने क्रेन की मदद से पलटी गाड़ी को सीधा किया और डॉक्टर तथा उनके बेटे को बाहर निकाला। डॉ. ललित कुमार सागर ने बताया कि उनके बेटे श्रेष्ठ के सिर में चोट लगी है। जिसके लिए पास के निजी अस्पताल में दो टांके लगाए गए।
उपचार के बाद घर भेजे पिता – पुत्र
इंदिरापुरम एसीपी स्वतंत्र कुमार सिंह ने कहा कि हादसे में दोनों की हालत स्थिर है और गंभीर चोटें नहीं आई हैं। प्राथमिक उपचार के बाद दोनों को घर भेज दिया गया है। शिकायत मिलने पर चालक की पहचान कर कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने बताया कि डाक्टर ने थार का नंबर न नोट करने के चलते तहरीर देने से इंकार किया है।