विशेष संवाददाता
नई दिल्ली । बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार के विरोध में गाजियाबाद में हिंदू हुंकार भरेंगे। हिंदू स्वयं रक्षा संघ की ओर से 2 सितंबर को हिंदू आत्मरक्षा रैली के आयोजन का ऐलान किया गया है । जागरूकता रैली घंटाघर रामलीला मैदान से निकाली जाएगी। यह रैली शहर के पुराने बाजार से होते हुए नवयुग मार्केट स्थित बाल्मीकि पार्क पर संपन्न होगी। वार्ड – नौ से भाजपा की नगर निगम पार्षद और कार्यकारिणी सदस्य शीतल देओल ने यह जानकारी देते हुए अधिक से अधिक संख्या में भागीदार का आव्हान किया गया है।
प्रातः 10 बजे शुरू होगी जागरूकता रैली
शीतल देओल की ओर से शेयर किए गए हिंदू स्वयं रक्षा संघ के आमंत्रण में बताया गया है कि हिंदू आत्मरक्षा जागरूकता रैली 2 सितंबर को प्रातः 10 बजे घंटाघर रामलीला मैदान से शुरू होगी। घंटाघर, चौपला मंदिर और सिहानीगेट होते हुए रैली नवयुग मार्केट में बाल्मीकि पार्क पर पहुंचकर संपन्न होगी। यदि आप सोमवार को बाजार के काम से चौपला मंदिर या घंटाघर की ओर से जाने की योजना बना रहे हैं, तो अपने कार्यक्रम पर एक बार फिर से विचार कर लें। इस आयोजन से जीटी रोड पर भी जाम की स्थिति उत्पन्न हो सकती है।
घने बाजार में भारी भीड़ जुटने की संभावना
बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचारों पर अपना विरोध दर्ज कराने के लिए आयोजित इस जागरूकता रैली के माध्यम से हिंदुओं से एकजुटता प्रदर्शित समाज को मजबूत बनानेका आव्हान किया गया है। सोमवार को प्रस्तावित इस रैली के दौरान बाजारों में भारी भीड़ जुटने की संभावना है। दरअसल रैली का रूट शहर के पुराने और संकरे बाजार के बीच से करने की तैयारी है।