विशेष संवाददाता
गाजियाबाद । जिले की पुलिस ने टप्पेबाजी के एक बड़े गिरोह का पर्दाफाश कर दिया है। इस गिरोह में ना सिर्फ अपराधी शामिल थे, बल्कि खुद पुलिसकर्मी भी इसमें शामिल थे। पुलिस ने टप्पेबाजी गिरोह का पर्दाफाश करते हुए कुल 6 लोगों को गिरफ्तार किया है, जिसमें तीन पुलिसकर्मी भी शामिल थे। ये तीनों पुलिसकर्मी किसी एक जगह पर नहीं बल्कि अलग-अलग जिलों में तैनात थे। वहीं पुलिस को इन आरोपियों के कब्जे से लूट के 8 लाख रुपये भी बरामद हुए हैं। वहीं पुलिस इस पूरे मामले में अग्रिम कार्रवाई कर रही है। साथ ही आरोपियों से पूछताछ अभी भी जारी है।
वेव सिटी पुलिस ने गाजायाबाद, हापुड़, आगरा में तैनात तीन पुलिसकर्मियों के साथ मेरठ के एक सपा नेता और दो अन्य आरोपितों को धोखाधड़ी के मामले में गिरफ्तार किया है। इस पूरी गैंग का मास्टरमाइंड नदीम, जो कि एक हिस्ट्रीशीटर भी है, मेरठ का रहने वाला है और समाजवादी पार्टी से जुड़ा है । नदीप के साथ ही मिलकर इस गिरोह के अन्य सदस्य टप्पेबाजी की घटनाओं को अंजाम देते थे। आरोपी नदीम विदेशी करेंसी को बदलने का काम करता था, जिसे अब पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
डीसीपी देहात एसएन तिवारी ने बताया कि आरोपितों में से एक पीड़ित मोहम्मद शादाब निवासी न्याय खंड का जीजा मोहतरम निवासी लोहियानगर जिला मेरठ है। उसने अपने पिता मोहम्मद आरिफ व दोस्त नदीम निवासी असीलपुर जिला मेरठ, हापुड़ में कार्यरत सिपाही अनिल कुमार, आगरा में तैनात सिपाही सचिन कुमार और गाजियाबाद के अंकुर विहार में तैनात सिपाही संजय कुमार के साथ मिलकर धोखाधड़ी की साजिश रची थी।
मोहतरम पर शादाब और मेहराज को हो गया था विश्वास
वहीं, साजिश के तहत मोहतरम ने अपने साले शादाब से कहा कि भारतीय मुद्रा देने पर उस मूल्य का दोगुना दुबई की करेंसी मिलेगा। शादाब, उसके भाई मेहराज ने कुल साढ़े आठ लाख रुपये दिए थे, मोहतरम ने एक बंद पैकेट में चार लाख रुपये खुद के होने की बात कहकर कुल साढ़े 12 लाख रुपये की करेंसी एक्सचेंज कराने की बात कही थी। जिससे कि मोहतरम पर शादाब और मेहराज को विश्वास हो गया था।
डासना कट के पास गुरुवार को रुपये लेने के बाद आरोपित वहां से भाग गए थे, तब पीड़ित शादाब ने पुलिस को लूट की सूचना दी थी, सख्ती से पूछताछ करने पर करेंसी एक्सचेंज के बहाने धोखाधड़ी का मामला सामने आया।
इसके बाद पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू की और आरोपितों को शुक्रवार सुबह वेव सिटी के पास गिरफ्तार किया। पकड़े गए आरोपितों से 4.36 लाख रुपये बरामद किए गए हैं।
वहीं, गिरफ्तार आरोपित नदीम को समाजवादी पार्टी का नेता बताया गया है। नदीम आपराधिक छवि का है, उसके खिलाफ हत्या की कोशिश और आयुध अधिनियम के तहत दो मामले मेरठ में और हत्या की धमकी देने का एक मामला गाजियाबाद में पहले से ही दर्ज है।