विशेष संवाददाता
गाजियाबाद। लाेनी से भाजपा विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने एक बार फिर गाजियाबाद में कमिश्नरी सिस्टम और पुलिस की कार्यप्रणाली पर उठाए सवाल उठाए हैं। उन्हाेंने कहा कि कमिश्नरी सिस्टम में अफसराें की फाैज हाेने के बावजूद लगातार अपराध बढ रहे हैं तथा पुलिस हाथ पर हाथ धरे बैठी है।
अपनी विवादित बयानाें और बेबाक टिप्पणाियाें के कारण सुर्ख़ियों में रहने वाले लोनी बीजेपी विधायक नंदकिशोर गुर्जर इस बार एक लव जिहाद की शिकार रेप पीड़िता के परिजन की फरियाद पर गाजियाबाद पुलिस पर आग बबूला हुए हैं। पीड़िता के परिजनों ने विधायक नंदकिशोर गुर्जर से फरियाद लगाई थी कि आरोपी आरोपियों उसकी बेटी को केस वापस लेने के लिए धमकी देकर परेशान कर रहे हैं। परिजनो का आरोप है कि आरोपी व्यक्ति कोर्ट में भी धमकी दे रहा था उसने पीड़िता को खूब मारा भी। घटना की वीडियो भी परिजनों ने साक्ष्य के टूर पर जमा करा दी है लेकिन पुलिस फिर भी कोई कठोर कार्रवाही नहीं कर रही है।
बस इसी बात पर विधायक नंदकिशोर गुर्जर भड़क गए। नंदकिशोर गुर्जर बोले वायसराय बाहर नहीं निकलते,पुलिस कानों में तेजाब डाले बैठी है। नंद किशोर गुर्जर ने कहा कमिश्नरी सिस्टम हटे और एसएसपी सिस्टम लागू हो। आग बबूला हुए विधायक। भाजपा विधायक नंद किशोर गुर्जर ने पुलिस की कार्यप्रणाली पर भी सवाल उठाए, कहा: जिले में जितनी ज्यादा पुलिस उतनी होती है लूट।
उन्होंने कहा पहले एक आईपीएस होता था और जी;जिले में पुलिस खूब काम करती थी लेकिन अब आईपीएस अफसरों और पुलिस की फौज है फिर भी शहर में कानून व्यवस्था की स्थिति ख़राब है। पुलिस बस अपराधियों के टांग में गोली मारकर अपनी पीठ थपथपाती है।