विशेष संवाददाता
नई दिल्ली। इस साल स्वतंत्रता दिवस पर दिल्ली अग्निशमन सेवा के तीन अधिकारियों को वीरता पदक के लिए चुना गया है। इनमें से एक को विशिष्ट सेवा के लिए राष्ट्रपति पदक और दो को सराहनीय सेवा के लिए पदक मिला।
उप मुख्य अग्निशमन अधिकारी एस के दुआ को विशिष्ट सेवा के लिए राष्ट्रपति पदक मिलला , जबकि मंडल अधिकारी संदीप दुग्गल और सहायक मंडल अधिकारी मनीष कुमार को सराहनीय सेवा के लिए सेवा पदक मिलेगा।अग्निशमन सेवा सहायक मंडल अधिकारी राजेश कुमार और ‘फायर ऑपरेटर’ प्रवीण कुमार तथा अजमेर सिंह को वीरता के लिए सेवा पदक के वास्ते चुना गया है।
बता दें कि दिल्ली समेत देशभर में आग लगने की घटनाएं होती रहती है , इन पर काबू पाने में अग्निशमन विभाग की अहम भूमिका होती है। तंग गलियों में भीषण गर्मी में और आग के शोलों से खेलते हुए अग्निशमन विभाग के कर्मचारी न सिर्फ आग पर काबू पाने के लिए अपनी जान जोखिम में डालते हैं बल्कि आग की दहकती लपटों से लोगों को बाहर निकालकर उनके जीवन की रक्षा करते है।
स्वतंत्रता दिवस पर सेवा और सुरक्षा देने वाले विभागों में काम करने वाले ऐसे कर्मचारियों तथा अफसरों को वीरता पदक के लिए चुना जाता है जिन्होंने अपनी जान को जोखिम में डाला हो। उप मुख्य अग्निशमन अधिकारी एस के दुआ के नेतृत्व में इस साल दिल्ली में अग्निकांड की ऐसी कई घटनाओं पर कुशलता से काबू पाया गया जिनमे भारी तबाही मच सकती थी।