latest-newsराज्य

जम्मू-कश्मीर चुनाव: भाजपा ने 29 उम्मीदवारों की नई सूची जारी की, देविंदर सिंह राणा को नगरोटा से टिकट

विशेष संवाददाता

श्रीनगर । जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव के लिए भाजपा ने मंगलवार को उम्मीदवारों की तीसरी सूची जारी की. जिसमें 29 सीटों पर उम्मीदवारों की घोषणा की गई है. पार्टी ने देविंदर सिंह राणा को नगरोटा से उम्मीदवार बनाया है.

भाजपा ने हब्बाकदल से अशोक भट्ट, रियासी से कुलदीप राज दुबे, श्री माता वैष्णो देवी से बलदेव राज शर्मा, कालाकोट-सुंदरबनी से ठाकुर रणधीर सिंह और गुलाबगढ़ (एसटी) सीट से मोहम्मद अकरम चौधरी को मैदान में उतारा है.

पुंछ हवेली से चौधरी अब्दुल गनी होंगे भाजपा उम्मीदवार

इसके अलावा, बुधल (एसटी) से चौधरी जुल्फिकार अली, थन्नामंडी (एससी) से मोहम्मद इकबाल मलिक, सुरनकोटे (एससी) सैयद मुश्ताक अहमद बुखारी, पुंछ हवेली से चौधरी अब्दुल गनी और मेंढर (एसटी) से मुर्तजा खान भाजपा के उम्मीदवार होंगे.

हीरानगर से विजय कुमार शर्मा को टिकट

भाजपा ने हीरानगर से विजय कुमार शर्मा, उधमपुर पश्चिम से पवन गुप्ता, चिनानी से बलवंत सिंह मनकोटिया, रामनगर (एससी) से सुनील भारद्वाज, बनी सीट से जीवन लाल, सांबा से सुरजीत सिंह सलाथिया, जम्मू पूर्व से युद्धवीर सेठी, जम्मू उत्तर से शाम लाल शर्मा, जम्मू-पश्चिम से अरविंद गुप्ता और अखनूर (एससी) से मोहन लाल भगत को उम्मीदवार बनाया है.

गौरतलब है कि भाजपा ने सोमवार सुबह 44 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी की थी, लेकिन जम्मू में कार्यकर्ताओं के विरोध के बाद पार्टी को यह सूची वापस लेनी पड़ी थी. इसके कुछ घंटों बाद भाजपा ने दो सूची जारी कर कुल 16 उम्मीदवारों की घोषणा की थी.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com