विशेष संवाददाता
नई दिल्ली । बॉलीवुड एक्ट्रेस से राजनेता बनी सांसद कंगना रनौत के किसान आंदोलन को लेकर दिए बयान से बीजेपी ने किनारा कर लिया है। बीजेपी ने एक बयान जारी कर कहा कि पार्टी की ओर से मुद्दों पर बयान देने के लिए कंगना रनौत को अधिकृत नहीं किया गया है। सांसद कंगना रनौत के बयान को लेकर बीजेपी ने कहा है कि नीतिगत मामलों में उन्हें (कंगना रनौत) बोलने की न तो अनुमति है और ना ही वह बयान देने के लिए अधिकृत हैं।
पार्टी की ओर से बयान जारी कर कहा गया, “भाजपा सांसद कंगना रनौत द्वारा किसान आंदोलन के परिप्रेक्ष्य में दिया गया बयान, पार्टी का मत नहीं है। भाजपा कंगना रनौत के बयान से असहमति व्यक्त करती है। पार्टी की ओर से भाजपा के नीतिगत विषयों पर बोलने के लिए कंगना रनौत को न तो अनुमति है और न ही वे बयान देने के लिए अधिकृत हैं।”
इसके साथ ही बीजेपी ने सांसद कंगना को नसीहत भी दी है। पार्टी की ओर से उन्हें निर्देश दिए गए हैं कि भविष्य में इस प्रकार के कोई बयान ना दें। बीजेपी ने साफ किया है कि पार्टी ‘सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास और सबका प्रयास के तहत समाजिक समरसता के साथ आगे बढ़ रही है और देश में विकास कार्य इसी विचारधारा के साथ किए जा रहे हैं।
क्या कह दिया कंगना ने
बता दें कि हिमाचल प्रदेश की मंडी लोकसभा सीट से भाजपा सांसद कंगना रणौत ने एक निजी अखबार को इंटरव्यू दिया जिस पर बवाल मच गया है। उन्हाेंने कहा कि ”अगर हमारा शीर्ष नेतृत्व मजबूत नहीं रहता तो किसान आंदोलन के दौरान पंजाब को भी बांग्लादेश बना दिया जाता। कंगना रणौत के इस बयान पर विपक्ष लगातार हमलावर है। कांग्रेस ने कंगना पर एनएसए के तहत एक्शन लिए जाने की मांग की है।
कंगना ने किसान आंदोलन के दौरान एक तस्वीर को लेकर टिप्पणी की थी। रनौत के इस बयान को लेकर काफी विवाद हुआ था। चंडीगढ़ एयरपोर्ट पर कंगना पर हमला कथित रूप से इसी बयान के चलते हुआ। दरअसल, कंगना ने किसान आंदोलन में शामिल एक लेडी कांस्टेबल की मां को लेकर बयान दिया था। उन्होंने किसानों को लेकर तीन कानून के विरोध में प्रदर्शन की की एक तस्वीर पर तंज कसते हुए धरना दे रही महिलाओं को लेकर अपनी टिप्पणी में कहा कि वे 100- 100 रुपए की कीमत पर प्रदर्शन में शामिल हो रही हैं।