विशेष संवाददाता
नई दिल्ली। पश्चिम बंगाल में कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज में ट्रेनी डॉक्टर के साथ गैंगरेप और हत्या को लेकर देश आहत है। देश भर के लोग गुस्से में हैं। लेकिन गैंगरेप और हत्या जैसे संवेदनशील मामले पर भी I.N.D.I. Alliance के नेताओं का दोहरा रवैया जारी है। लोगों को हैरानी तब होती है जब पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी जो खुद राज्य की गृह और स्वास्थ्य मंत्री भी हैं, अपनी नाकामी छिपाने और लोगों को बरगलाने के लिए प्रदर्शन करने लगती हैं। इतना ही नहीं I.N.D.I. Alliance के तमाम नेता इस मामले पर चुप्पी साध लेते हैं। सोनिया गांधी, राहुल गांधी से लेकर अखिलेश यादव और लालू यादव तक कुछ भी बोलने से बचते दिखते हैं।
I.N.D.I. Alliance के नेता निर्लज्जता के साथ इस मामले में शामिल आरोपियों को संरक्षण दे रहे हैं। कपिल सिब्बल को ही देखिए वे वकील हैं बंगाल सरकार के, सांसद हैं समाजवादी पार्टी के समर्थन से और पूर्व मंत्री हैं कांग्रेस के। वे गैंगरेप और हत्या मामले में पीड़िता के खिलाफ ममता सरकार की बचाव कर रहे हैं। वैसे सुप्रीम कोर्ट ने ट्रेनी डॉक्टर के साथ गैंगरेप पर चिंता जताते हुए ममता सरकार और पुलिस की लापरवाही पर सवाल उठाए हैं। सुप्रीम कोर्ट ने अस्पताल में तोड़फोड़ और सबूत मिटाने को लेकर ममता सरकार को फटकार भी लगाई है।
ऐसे में I.N.D.I. Alliance के नेताओं के डबल स्टैंडर्ड को इससे भी समझ सकते हैं कि कोलकाता गैंगरेप मामले में कपिल सिब्बल जहां ममता सरकार की ओर से सुप्रीम कोर्ट में पीड़िता के खिलाफ केस लड़ रहे हैं। वहीं वे पीड़िता के प्रति हमदर्दी भी जता रहे हैं। कपिल सिब्बल सुप्रीम कोर्ट बार एसोसिएशन के अध्यक्ष भी है। और वे सुप्रीम कोर्ट बार एसोसिएशन की ओर से अस्पताल में जो हुआ उसको लेकर संवेदना भी दिखा रहे हैं। ऐसे में ममता सरकार की ओर से केस लड़ रहे कपिल सिब्बल के डबल स्टैंडर्ड से लोगों का गु्स्सा बढ़ता जा रहा है। लोग सोशल मीडिया पर इनके रवैये को लेकर तंज कस रहे हैं। आप भी देखिए लोग क्या कह रहे हैं…