विशेष संवाददाता
नई दिल्ली । दिल्ली-एनसीआर में ऑटो-टैक्सी चालक यूनियनों ने ऐप-आधारित कैब सेवाओं के विरोध में चक्का जाम कर दिया है. इसका असर दिल्ली के कई हिस्सों में देखने को मिल रहा है. दक्षिणी दिल्ली की एयरपोर्ट से अंधेरिया मोड़ की तरफ आने वाले रास्ते पर यहां काफी संख्या में ऑटो वाले इकट्ठा हुए. ऑटो ड्राइवर्स सड़क पर चल रही दूसरी ऑटो-टैक्सी रोकते हुए नजर आ रहे हैं. यात्रियों को लेकर आ रही ऑटो को नहीं जाने दे रहे हैं.
बता दें कि 22 और 23 अगस्त को दिल्ली-NCR में ऑटो का पूरी तरह चक्का जाम रखा है. ऑटो-टैक्सी संगठनों के पदाधिकारी जंतर-मंतर पर धरना देंगे. दिल्ली पुलिस से भी इस धरने के लिए अनुमति मिल गई है. ऑटो टैक्सी ट्रांसपोर्ट कांग्रेस यूनियन के अनुसार, ऑटो वालों की ये हड़ताल रैपिडो बाइक को लेकर है, क्योंकि ऐप द्वारा संचालित बाइक टैक्सी काफी सस्ती होती है. वह पूरे दिल्ली एनसीआर में चलती है, लिहाजा इस बाइक टैक्सी के कारण ऑटो वालों के रोजगार में काफी असर पड़ा है. साथ ही ऑटो ऐप में काफी ज्यादा पैसे कटते है.
दिल्ली में चलने वाले ऑटो सिर्फ दिल्ली में ही चलते हैं, जबकि ऐप द्वारा संचालित कैब और बाइक टैक्सी पूरी दिल्ली एनसीआर में जा सकते हैं, टैक्सी चालकों का कहना है कि, इससे उनके रोजगार पर काफी असर पड़ा है. साथ ही साथ इन्होंने सवाल उठाया है कि ऐप द्वारा संचालित बाइक टैक्सी कमर्शियल गाड़ियां नहीं बल्कि प्राइवेट व्हीकल से सवारियों को ले जाते हैं जो ट्रांसपोर्ट अधिनियम के अनुसार सरासर गलत है. ऑटो चालकों ने बताया कि जिस तरह से ऐप संचालित इस रोजगार में दिन-ब-दिन उनके पैसों की कटौती हो रही है इससे उनके कमाई में भारी कमी आई है परिवार चलाना मुश्किल हो रहा है.