विशेष संवाददाता
नई दिल्ली। बीजेपी ने राज्यसभा उपचुनाव के लिए उम्मीदवारों की लिस्ट जारी कर दी है. बिहार से मनन कुमार मिश्रा को उम्मीदवार बनाया गया है, जबकि हरियाणा से किरण चौधरी, मध्य प्रदेश से जॉर्ज कुरियन, त्रिपुरा से राजीव भट्टाचार्य, असम से रामेश्वर तेली, मिशन रंजन दास, महाराष्ट्र से धैर्यशील पाटिल कैंडिडेट होंगे. रवनीत बिट्टू को राजस्थान से कैंडिडेट बनाया गया है. ममता मोहंता ओडिशा से उम्मीदवार होंगी.
हरियाणा में राज्यसभा की एक सीट पर उपचुनाव होना है. इसके लिए 21 अगस्त नामंकन की आखिरी तारीख है. उससे एक दिन पहले बीजेपी ने किरण चौधरी के नाम का ऐलान कर दिया. किरण चौधरी कांग्रेस छोड़कर बीजेपी में शामिल हुई हैं. कांग्रेस ने उम्मीदवार नहीं उतारने का ऐलान किया है. कांग्रेस नेता दीपेंद्र हुड्डा के रोहतक से सांसद चुने जाने के बाद यहां सीट खाली हुई थी. किरण चौधरी कल ही अपना नामांकन दाखिल करेंगी. चार बार की कांग्रेस विधायक रही किरण चौधरी ने मंगलवार को ही विधानसभा से इस्तीफा दिया था. उन्होंने जून में बेटी श्रुति चौधरी के साथ भाजपा का दामन थामा था. माना जा रहा था कि भाजपा राज्यसभा सीट के लिए किरण चौधरी के नाम की घोषणा कर सकती है और ऐसा ही हुआ. 2019 में भिवानी के तोशाम से कांग्रेस की विधायक चुनी गईं किरण चौधरी हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री बंसीलाल की बहू हैं.
ज्योतिरादित्य सिंधिया के इस्तीफे से मध्य प्रदेश में राज्यसभा की एक सीट खाली हुई थी. इस सीट पर बीजेपी ने जॉर्ज कुरियन को उम्मीदवार बनाया है. विधानसभा में संख्या के आधार पर बीजेपी प्रत्याशी का जीतना लगभग तय है.