सुशील कुमार शर्मा
गाजियाबाद। स्वतंत्रता दिवस पर फाइनेंशियल कंसल्टेंट अतुल खुराना एवम् स्मृति खुराना द्वारा गाजियाबाद स्थित गुलमोहर ग्रीन एवम ऑफिसर सिटी 2 में वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन गुलमोहर ग्रीन सोसाइटी के सदस्यों के सहयोग से किया गया। जिसमे प्रेसिडेंट हर्ष भारद्वाज वाइस प्रेसिडेंट श्रीमती रस्तोगी , विंग कमांडर अमित खन्ना, ग्रुप कैप्टन सुनील मित्तल , कर्नल दिनेश बिष्ट एवम सतीश मोहन , जगदीश खन्ना , हरीश खरे , एससी शर्मा एवम श्री सिंघल उपस्थित थे। वृक्षारोपण कार्यक्रम के समापन पर अतुल खुराना एवम स्मृति खुराना द्वारा सभी उपस्थित सदस्यों को उपहार दिए गया।
वृक्षारोपण सोसाइटी स्थित मंदिर प्रांगण में आयोजित किया गया। कार्यक्रम के दौरान उक्त स्थान को श्री राम वाटिका का नाम दिया गया। सभी सदस्यों में हर्षोलास देखने को मिल रहा था। अंत में कुछ व्यक्तियों ने बचत के महत्व के बारे में चर्चा की। इसके उपरांत राज नगर एक्सटेंशन स्थित ऑफिसर सिटी 2 में अतुल खुराना, स्मृति खुराना ,ध्रुव ,बीके खुराना ,प्रसिद्धि आहूजा ,जीविका आहूजा ,हृदय आहूजा एवम रवि बाली द्वारा आम एवम नींबू के पेड़ लगाये गये।
ममता की छांव सेवा ट्रस्ट द्वारा संचालित स्कूल के बच्चों ने स्वतंत्रता दिवस पर रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किये
“ममता की छांव सेवा ट्रस्ट ( पंजी.)” द्वारा संत रविदास कालोनी, पुराना विजय नगर में संचालित “इन्दू शिशु विद्या सदन” स्कूल में स्वतंत्रता दिवस का 78 वां वर्ष उल्लास से मनाया गया । जिसमें अतिथि के रूप में ट्स्ट के कोषाध्यक्ष एम. एल. त्रिपाठी, संरक्षक स्वरुप नारायण, स्कूल समिति के प्रबन्धक राज कुमार आर्य, ट्रस्ट के महामंत्री आमोद कपूर ,संरक्षक मुन्नीलाल बरनवाल मीडिया प्रभारी सुशील कुमार शर्मा ,बालकिशन कुकरेजा, कार्यालय प्रमुख बी. डी. सागर स्कूल के शिक्षक एस. के. उपाध्याय ने मिलकर ध्वजारोहण किया और उसके पश्चात भारत माता की तस्वीर के समक्ष दीप प्रज्वलित करके पुष्प अर्पित किए।
सभी अतिथियों ने अपने आशीर्वचन के रूप में बच्चों को कुछ अच्छी आदतें अपनाने के लिए कहा । राज कुमारआर्य ने कहा कि बच्चों को संयम और नियम का पालन करना चाहिए जिससे वह भविष्य में आगे बढ़ सके । इसके पश्चात स्कूल के बच्चों में कुछ रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किये ।
सरस्वती वंदना- निशा, नैना, गुनगुन और आंचल ने, गायत्री मंत्र रितु और अरुण ने,शिवम ,विराट, अभय और प्रिंस ने कविताएं सुनाई। खुशी और प्रतिज्ञा ने “दिल है हिंदुस्तानी” गाने पर डांस करके दिखाया । आशीष ,अंकुश और पलक ने “तेरी मिट्टी में मिल जावा” गाने पर डांस किया । “हम नन्हे मुन्ने बच्चे हैं” पर सृष्टि ने डांस किया। “सुनो गौर से दुनिया वालों” पर चंचल ने डांस किया । “मेरे ओ देश मेरे तेरी शान” पर रिया और लक्ष्मी ने डांस किया । “देश रंगीला” पर प्राची और लक्ष्मी ने डांस किया ।
ट्स्ट की उपाध्यक्ष मंजू त्रिपाठी व सुधा रानी, सह-प्रबन्धक अर्चना शर्मा , ट्रस्ट की सचिव और स्कूल की प्रधानाचार्या सीमा शर्मा, शिक्षक राजेश सिंह व आयुष कुमार ,शिक्षिका मंजू मल्होत्रा गीता रानी, प्रिया सेठी और हेमलता कार्यक्रम में उपस्थित रहे।
कक्षा नर्सरी से 5 वीं तक के सभी 105 बच्चों को स्कूल की यूनिफॉर्म दी गई। यूनिफॉर्म का प्रबंध संरक्षक मुन्नीलाल बरनवाल,उपाध्यक्ष श्याम बाबू,अजय चौहान और कोषाध्यक्ष एम.एल.त्रिपाठी द्वारा किया गया।
वी.एन.भातखंडे संगीत महाविद्यालय में छात्र -छात्राओं ने देशभक्ति को गीतों से समां बांधा
15 अगस्त को वी. एन .भातखंडे संगीत महाविद्यालय अशोक नगर, गाजियाबाद में स्वतंत्रता दिवस मनाया गया। महाविद्यालय के अध्यक्ष गुरूजी पं. हरिदत्त शर्मा ने ध्वजारोहण और राष्ट्रीय गान के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ किया। तत्पश्चात बी. पी. ए.की छात्राओं युक्ता और मुक्ता के द्वारा लता जी का प्रसिद्ध गीत “ऐ मेरे वतन के लोगों” का सुमधुर गान हुआ। बी. पी. ए. के अन्य छात्र- छात्राओं ने “तेरी मिट्टी में मिल जावा.., देस मेरे.., ऐ वतन.., कर चले हम फिदा.., संदेसे आते हैं..” आदि गीत सुनाकर दर्शकों को भाव विभोर कर दिया।
प्रसिद्ध कवयित्री डॉ. निवेदिता शर्मा ने देश भक्ति की कविताए सुनाकर दर्शकों की खूब तालियां बटोरी। तबले पर मुकुल तथा हार्मोनियम पर चैती शर्मा और अभिषेक कटारा ने संगत की। अंत में प्राचार्य ज्योति शर्मा ने सभी आगंतुकों का आभार व्यक्त किया।
इरोज सम्पूर्णम सोसायटी में स्वतंत्रता दिवस पर बच्चों ने रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किये
ग्रेटर नोएडा की इरोज सम्पूर्णम सोसायटी के अध्यक्ष दीपांकर कुमार ने स्वतंत्रता दिवस पर चौथी बार सोसायटी में झंडा फहराया । समारोह में उपाध्यक्ष नवनीत जुनेजा, सेक्रेटरी सरिता तिवारी, कोषाध्यक्ष जीतेन्द्र कुमार साहनी एवं अन्य कार्यकारी सदस्य व सोसायटी के पुरूष व महिलाएं शामिल हुए।
सोसायटी में झंडा फहराने के बाद राष्ट्रगान के साथ तिरंगे को सलामी दी गई, और सुरक्षाकर्मीयो द्वारा परेड की गई. सोसायटी के नन्हे-नन्हे बच्चों ने देशभक्ति के गीतों पर नृत्य किया और देशभक्ति के गीत भी गाए बच्चों ने वीर भगत सिंह, चंद्र शेखर आजाद, नेता जी सुभाष चंद्र बोस और रानी लक्ष्मी बाई की वेशभूषा में आकर कार्यक्रम को और भी भव्य बनाया। इसके बाद सोसायटी के सिक्योरिटी गार्ड्स और अन्य कर्मियों को पुरस्कृत किया गया। आयोजित स्वतंत्रता दिवस समारोह में शामिल सभी बच्चों व निवासियों को लड्डू का प्रसाद दिया गया।अंत में भारत माता की जय, वंदे मातरम और जय हिंद के नारे लगाकर कार्यक्रम का समापन किया गया।