विशेष संवाददाता
गाजियबाद । मुख्य विकास अधिकारी (सीडीओ) अभिनव गोपाल ने बताया कि स्वतंत्रता दिवस पर हर घर तिरंगा अभियान के अंतर्गत जिले में 8,53,050 राष्ट्रीय ध्वज वितरित किए जाएंगे। स्वतंत्रता दिवस के मौके पर 13 से 15 अगस्त तक हर घर तिरंगा अभियान देश के प्रति अपनी भावनाओं को उजागर करने का जरिया है। नगरीय एवं ग्रामीण क्षेत्रों में घरों, दुकानों, कार्यालयों, शैक्षणिक संस्थानों, सार्वजनिक क्षेत्र के प्रतिष्ठानों, गैर सरकारी संगठनों, रेस्टोरेंट, शॉपिंग कॉम्पलैक्स, टोल प्लाजा, पुलिस चौकी/थाना पर विभागों को राष्ट्रीय ध्वज वितरित किए जाएंगे। सीडीओ ने झंडा निर्माण स्थल, विक्रय स्थल, झंडा वितरण, बिक्री, उपलब्धता केन्द्र आदि की व्यवस्था की गई है।
यह मौका है देशभक्ति प्रदर्शित करने का
सीडीओ अभिनव गोपाल ने जनपद वासियों को कहा है कि यह समय देशभक्ति और देश के प्रति अपनी भावनाओं को प्रदर्शित करने का है। पिछले वर्ष लगाए गये झंडे स्वच्छ कर अपने घरों और प्रतिष्ठानों पर फहरायें। इसके साथ ही 13 से 15 अगस्त तक सभी विभागों को साफ, स्वच्छ, प्रकाशमान करते हुए उक्त तिथियों में राष्ट्रीय ध्वज फहराये जाएं। अभिनव गोपाल ने कहा कि इस बात का विशेष ध्यान रखा जाए कि झंडा संहिता के अनुसार ही झंडा फहराया जाए।
इस वेबसाइट पर अपलोड करें तिरंगे के साथ रील और फोटो
जिलाधिकारी इन्द्र विक्रम सिंह ने जनपद वासियों से आव्हान किया है कि तिरंगे के साथ सेल्फी, रील्स, वीडियो, फोटो या देशभक्ति गीत के साथ वीडियो अभियान से जुड़ी वेबसाइट https://harghartiranga.com पर अपलोड करें और अपने मित्रों, सहयोगियों व रिश्तेदारों को भी प्रेरित करें। उन्होंने कहा कि झंडे निर्धारित आकार का आकार का तीन -दो के अनुपात में आयताकार होना चाहिए। झंडा हाथ से कता हुए कपड़े, मशीन से बने हुए कपड़े, सूती, पॉलीस्टर, ऊनी, सिल्क आदि का हो सकता है।
अभियान के लिए जिलास्तरीय समिति का गठन
जिलाधिकारी की अध्यक्षता में हर घर तिरंगा अभियान के लिए जनपद स्तरीय समिति बनाई गई है। इस समिति में सभी विभागों, निकायों और प्रतिष्ठानों की की सहभागिता रखी गई है। जिलाधिकारी द्वारा नामित उद्योग – व्यापार मंडल के प्रतिनिधि भी समिति के सदस्य हैं। घर-घर तिरंगा अभियान से पूर्व 9 अगस्त को काकोरी ट्रेन एक्शन की 100वीं वर्षगांठ पर जिले में कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।