latest-newsएनसीआरगाज़ियाबाद

कांवड़ यात्रा को बदनाम करने के लिए एक पैटर्न पर किसी ग्रुप ने कां‌वड़ियों के भेष में किया हुड़दंग

विशेष संवाददाता

ग़ाजियाबाद । ऐसा लगता है कांवड़ यात्रा में हुई हुड़दंग और बवाल की सभी वारदात पवित्र यात्रा को बदनाम करने की गहरी साजिश थी क्यूँकि कांवड़ यात्रा में सभी वारदातें एक जैसी रहीं। सभी वारदातों का पैटर्न लगभग एक जैसा था। पुलिस मान रही है कि इन सब वारदातों को एक ही ग्रुप के द्वारा अंजाम दिया गया। एडीसीपी दिनेश कुमार पी. कहना है कि बवाल शुरू होने के बाद हर वारदात में कुछ और लोग जुड़ गए हो सकते हैं, लेकिन हर वारदात एक ही पैटर्न पर शुरू हुई। इतना ही नहीं कांवड़ यात्रा आगे बढ़ने के क्रम में ही कांवड़ यात्रा मार्ग पर हिंसक वारदातें हुई हैं। पहले मुजफ्फरनगर फिर मेरठ, मुरादनगर, गाजियाबाद और फिर साहिबाबाद में वारदातों का क्रम वार होना भी यही बताता है कि किसी एक ग्रुप ने इन सब वारदातों को अंजाम दिया होगा। पुलिस उस एक ग्रुप को तलाश रही है।

25 जुलाई को पहली वारदात गंगनहर पर हुई

गाजियाबाद में हुई वारदातों की बात करते हैं। सबसे पहले 25 जुलाई को गंगनहर पर एक हिंसक वारदात हुई। वहां एक ग्रुप ने सिचाई विभाग के संविदा कर्मचारी प्रवेश कुमार को पीटा। विवाद नहर किनारे लगाई जा रही जाली को छेड़ने से रोकने पर शुरू हुआ। पुलिस ने मामला संभाल लिया लेकिन इस ग्रुप ने बाद में मोबाइल चोरी को आरोप लगाकर गंगनहर चौकी में बैठाए गए प्रवेश कुमार को घेर लिया। मामले में मोबाइल चोरी की पुष्टि नहीं हुई।

27 जुलाई को मुरादनगर में होंटा सिटी तोड़ी

मुरादनगर में गुस्साए दर्जनों कांवड़ियों ने हंस इंटर कालेज के सामने एक होंडा सिटी कार चालक की पिटाई कर दी गई। कांवड़िए आरक्षित लेन में कार के घुसने पर आक्रोशित हो गए थे। एक कांवड़िए को कार की साइड भी लगी थी। कार को पहले हॉकी- डंडों से तोड़ा गया। उसके बाद कार को पलट दिया गया। पुलिस ने चालक नौवहार को हिरासत में ले लिया था। चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर उसे जेल भेज दिया गया था।

29 जुलाई को दुहाई में बोलेरो तोड़ी

मुरादनगर में होंडा सिटी तोड़े जाने के बाद दुहाई में पुलिस लिखी बोलेरो तोड़ी गई। आरोप यहां भी कांवड़ियों की आरक्षित लेन में घुसकर साइड मारने का था। मुरादनगर वाले पैटर्न पर बोलेरो को हॉकी- डंडों से तोड़ा गया था। होंटा सिटी के पैटर्न पर ही बोलेरो को भी पलट दिया गया था। यह बोलेरो यूपीपीसीएल की विजीलेंस टीम किराए पर यूज कर रही थी। बोलेरो स्वामी अवनीश त्यागी खुद ही उस पर चालक था। अवनीश त्यागी के खिलाफ भी मामला दर्ज हुआ था।

रात को घूकना में चोरी का आरोप लगाकर पिटाई

29 जुलाई की सुबह दुहाई के पास हुई घटना के बाद देर शाम घूकना के सामने कांवड़ सेवा शिविर में हिंसक वारदात हुई। इस बार फिर एक युवक पर कांवड़ियों का सामान चोरी करने का आरोप था, जो पुलिस जांच में पुष्ट नहीं हुआ था। पुलिस जांच में पता चला था कि ट्रांसजेंडर बने घूम रहा युवक शिविर में कांवड़ियों के साथ डांस करने लगा था। इसी क्रम में साहिबाबाद थानाक्षेत्र में मोहननगर पर एक शराब की दुकान पर तोड़फोड़ की गई। मामले में पुलिस ने बलबा करने, संपत्ति को नुकसान पहुंचाने और दूसरों की जान खतरे में डालने का मामला दर्ज किया था। इस मामले में दुकान संचालक की तहरीर पर कांवड़ियों के वेष में आए चार युवकों और एक महिला के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था।

शराब की दुकान पर तोड़फोड़ के बाद कोई हिंसक वारदात नहीं

एडीसीपी दिनेश कुमार पी. ने बताया मोहननगर पर शराब की दुकान पर तोड़फोड़ के बाद कोई हिंसक वारदात नहीं हुई है। हालांकि कांवड़ियों की संख्या उसके बाद ही बढ़ी है। इससे लगता है कि एक खास ग्रुप हिंसक वारदातों की चिंगारी लगाता हुआ जिले की सीमा से बाहर चला गया। उसके बाद आपसी विवाद की एक-दो छोटी -मोटी वारदात हुई है लेकिन कहीं भी कांवड़ियों और स्थानीय नागरिकों के बीच कोई विवाद नहीं हुआ।

पुलिस फुटेज का मिलान कर ढूंढेगी शरारती ग्रुप को

सभी वारदातों के पीछे किसी एक ही ग्रुप का हाथ होने की जांच की जा रही है। इस संबंध में सभी थानों को निर्देश दिए गए हैं। सभी वारदातों की फुटेज खंगालकर इस खास ग्रुप तक पहुंचने का प्रयास किया जाएगा। पुलिस चाहती है कि कांवड़ियों को बदनाम करने वाले इस ग्रुप की पहचान हो और उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए ताकि भविष्य में इस तरह कांवड़ियों को बदनाम करने की साजिश से पहले कोई सौ बार सोचे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com