विशेष संवाददाता
गाजियाबाद । नगर कोतवाली क्षेत्र के बुलंदशहर रोड पर एक बार फिर माहौल बिगड़ने से बच गया। कांवड़ियों ने अराजकतत्वों पर दो जत्थों पर पत्थर फेंंकने और थूकने का आरोप लगाते हुए हंगामा शुरू कर दिया। समय रहते भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे अधिकारियों की तत्परता के कारण स्थिति को संभालकर कांवड़ियों को आगे रवाना कर दिया गया। पुलिस ने पूछताछ के लिए दो आरोपियों को हिरासत में लिया है।
धौलाना क्षेत्र के रहने वाले कुछ कांवड़ियां गंगाजल लेकर बुलंदशहर रोड से अपने क्षेत्र की ओर निकल रहे थे। जब वह बड़े मदरसे के पास पहुंचे तो अचानक कहीं से एक कांवड़ पर पत्थर आकर गिरा। जिसके बाद कांवड़ियों ने हंगामा शुरू कर दिया। कांवड़ियों द्वारा बड़े मदरसे पर हंगामा करने की सूचना मिलने पर एसडीएम सदर शुभम श्रीवास्तव और सीओ सिटी वरुण कुमार मिश्रा कोतवाली पुलिस के साथ मौके पर पहुंच गए। जिन्होंने किसी प्रकार मामले की जानकारी करते हुए कांवड़ियों को शांत किया। इस दौरान कुछ कांवड़ियों ने मदरसे में घुसने का भी प्रयास किया। लेकिन पुलिस की सूझबूझ से मामला टल गया।
इसके थोड़ी देर बाद ही मोहल्ला तगासराय के कुछ कांवड़ियों सिकंदर गेट होते हुए ब्रजघाट से गंगाजल लेने के लिए जा रहे थे। जब उनका जत्था चुुंगी के पास पहुंचा तो कांवड़ियों ने कांवड़ पर थूकने का आरोप लगाते हुए हंगामा शुरू कर दिया। कांवड़ियों की मांग थी कि आरोपियों को तुरंत गिरफ्तार किया गया।
सूचना पर एसपी ज्ञानंजय सिंह, एएसपी विनीत भटनागर भी मौके पर पहुंच गए और सडक़ किनारे बैठ गए कांवड़ियों को समझा बुझाकर शांत किया और ब्रजघाट के लिए रवाना किया। एएसपी विनीत भटनागर ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है, दो लोगों को पूछताछ के लिए हिरासत में भी लिया गया है। मामले को पूरी तरह से शांत करा दिया गया।