विशेष संवाददाता
नई दिल्ली। संघ लोक सेवा आयोग का अध्यक्ष का पद पिछले कई दिनों से चर्चा में हैं। मनोज सोनी ने कार्यकाल खत्म होने से पहले इस्तीफा देने के बाद ये पद सुर्खियों में आया। वहीं आज यूपीएससी के अध्यक्ष पद पर प्रीति सूदन को नियुक्त कर दिया गया है। प्रीति सूदन का कार्यकाल अप्रैल 2025 तक रहेगा। प्रीति सूदन 2022 से यूपीएससी के सदस्य के पद की जिम्मेदारी संभाल रही थीं।
प्रीति सूदन को ऐसे वक्त में यूपीएससी का चेयरमैन बनाया गया है, जब आयोग की साख ट्रेनी आईएएस पूजा खेडकर विवाद के चलते सवालों के घेरे में है। बता दें कि इस महीने की शुरुआत में आयोग के अध्यक्ष मनोज सोनी ने अपना कार्यकाल खत्म होने से पहले ही इस्तीफा दे दिया था। उनका कार्यकाल मई 2029 में खत्म होना था।
कौन हैं प्रीति सूदन?
बता दें 1983 बैच की आईएएस अधिकारी और पूर्व केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव प्रीति सूदन 1 अगस्त को यूपीएससी के चेयरपर्सन का कार्यभार संभालेंगी। आंध्र प्रदेश कैडर की 198 3 बैच की रिटायर्ड आईएएस ऑफीसर प्रीति सूदन 2020 तक केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव रहीं। प्रीति सूदन कर्नाटक कैडर की आईएएस अधिकारी और हरियाणा की रहने वाली हैं।
ई सिगरेट पर लगाया था प्रतिबंध
इसके अलावा रक्षा मंत्रालय के अलावा अन्य कई प्रमुख विभाग संभालने के अलावा वर्ल्ड बैंक की सलाहकार भी रह चुकी हैं। बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ, आयुष्मान भारत शुरू किया और ई सिगरेट पर बैन संबधी लॉ को बनाने में अहम भूमिका निभाई है।