विशेष संवाददाता
गाजियाबाद । कांवड़ सेवा शिविर में कांवड़ियों ने किन्नर की पिटाई कर दी। घटना के बाद वायरल वीडियो में कांवड़िये पुलिस की मौजूदगी में किन्नर की पिटाई करते दिख रहे हैं। बात मेरठ रोड पर घूकना के पास कांवड़ सेवा शिविर की है। अचानक कांवडियों ने हरे कपड़े पहने एक शख्स को पीटना शुरू कर दिया। सूचना पर डायल 112 की गाडी मौके पर पहुंची और कांवड़ियों द्वारा पीटे जा रहे शख्स को छुड़ाया, हालांकि पुलिस को देखकर भी कावंडियों शख्स की पिटाई करना जारी रखा। पुलिस इस शख्स को लेकर चलने लगी तो फिर कांवड़ियों ने उसे पुलिस से छीनने का प्रयास किया। जैसे तैसे पुलिस शख्स को मौके से बचाकर ले गई।
चोरी किए जाने की नहीं हुई पुष्टि
सिहानीगेट थाना प्रभारी रवेंद्र गौतम ने बताया कि शख्स पर कांवड़ियों के द्वारा लगाया चोरी का आरोप बेबुनियाद निकला। जांच में चोरी किए जाने की पुष्टि नहीं हुई। उन्होंने बताया कि कांवड़ियों द्वारा पीटे गए शख्स की पहचान एक किन्नर के रूप में हुई है। वह सिहानीगेट थानाक्षेत्र में ही रहता है। कांवड़ियों द्वारा किन्नर के साथ की गई मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है। वीडियो में साफ दिख रहा है कि किन्नर को बचाकर ले जा रही पुलिस की डायल-112 को भी कांवड़ियों ने मुश्किल से निकलने दिया।
इतने गुस्से में क्यों हैं भोले
गंगनहर किनारे जाली लगा रहे सिचाई विभाग के संविदा कर्मी के साथ 25 जुलाई को ठीक ऐसी ही वारदात हुई थी। जाली से छेड़छाड़ करने से मना करने पर गुस्साए कांवड़ियों ने प्रवेश कुमार के साथ मारपीट की थी। उसके अगले दिन मुरादनगर में होंटा सिटी कार तोड़ दी और 29 जुलाई को दुहाई के पास पावर कार्पोरेशन की बोलेरो पर कांवड़ियों का गुस्सा उतरा था। इतना नहीं देर शाम करीब आठ बजे कांवड़ियों ने साहिबाबाद थानाक्षेत्र में एक शराब की दुकान खुली देख तोड़फोड़ कर दी थी।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी कर चुके हैं संयम की अपील
कांवड़ियों के रोष की खबरें प्रकाश में आने के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी संयम बरतने की अपील कर चुके हैं। डासना मंदिर के महंत यति नरसिंहानंद ने भी कांवड़ यात्रा में सादगी और संयम की अपील की है। उन्होंने कहा है कि कांवड़ यात्रा अपने मूलरूप में ही होनी चाहिए। इसके अलावा पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी भी लगातार इस बात का ध्यान रख रहे हैं कि उन्हें किसी तरह की परेशानी न हो, साथ उनसे यह भी अपील भी की जा रही है कि परेशानी होने पर कंट्रोल रूम को सूचित करें तत्काल कार्रवाई की जाएगी।