विशेष संवाददाता
गाजियाबाद। बार एसोसिएशन के 19 जुलाई को हुए मतदान के बाद जहां मतगणना होने पर सचिव पद के दो दावेदारों में जीत को लेकर कसमकस चलती रही, वही मंगलवार को चुनाव संयोजक स्नेह त्यागी ने पत्र जारी करते हुए अमित नेहरा को सचिव पद पर विजयी घोषित होने की जानकारी
मीडिया कर्मियों को सोशल प्लेटफार्म के माध्यम से दी है।
बार चुनाव में सचिव पद को लेकर चल रही खीं तान को खत्म करते हुए एल्डर कमेटी और निवर्तमान सचिव स्नेहा त्यागी ने मौजूदा सचिव पद पर अमित कुमार को जीता हुआ बता दिया है। बताया जा रहा है कि एल्डर कमेटी ने दो मत अवैध माने है। जिसके बाद अमित कुमार विजय घोषित हुए है, वही हरेंद्र गौतम अभी भी धरने पर बैठे हुए है। एल्डर कमेटी ने अधिवक्ताओं में बढ़ते विवाद को देखते हुए 25 जुलाई को पुन: चुनाव करने की पेशकश की थी, लेकिन हरेंद्र गौतम तैयार नहीं हुए। जिसके बाद एल्डर कमेटी ने दो मत को अवैध मनाते हुए अमित कुमार को विजय घोषित किया है।
अवगत करा दें कि गाजियाबाद बार एसाेसिएशन के चुनाव में अध्यक्ष पद पर दीपक शर्मा ने 811 वोट से जीत दर्ज की थी। उन्हें कुल 1679 मत मिले थे, जबकि उनके निकटतम प्रतिद्वंदी योगेंद्र कौशिक को 800 से ज्यादा मत पड़े थे। शुक्रवार शाम से शुरू हुई मतगणना शनिवार सुबह 3:30 बजे तक चली थी। सचिव पद पर विजयी प्रत्याशी की घोषणा नहीं की गई थी। इस पर शनिवार की सुबह बार सभागार में हरेंद्र और अमित नेहरा के समर्थकों ने खूब हंगामा किया था