latest-newsएनसीआरगाज़ियाबाद

भाजपा में कार्यकर्त्ता क्या सिर्फ दरी बिछाने के लिए है ? एक कार्यकर्ता का छलका दर्द

गाजियाबाद के बजरंगी को हाथ लगी हताशा : बोले- जेपी नड्डा के आवास से सिर्फ मिला झांसा, सांसद की संस्तुति को भी नहीं मिली तवज्जो

नगर संवाददाता

गाजियाबाद। भाजपा ओबीसी मोर्चा के महानगर मंत्री प्रताप विहार में रहने वाले इंदर बजरंगी प्रजापति भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष और केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा के दर पर पहुंचे और झांसा पाकर लौट आए। हृदय की बीमारी से पीड़ित चल रहीं अपनी मां को जीबी पंत में भर्ती कराने के लिए वे केंद्रीय स्वाथ्य मंत्री के नाम स्थानीय सांसद का पत्र लेकर कर पहुंचे थे। पत्र पर वीआईपी सीरियल नंबर 134 पड़ा हुआ है। उसके बाद भी कोई सुनवाई न होने पर बजरंगी ने अपनी पीड़ा सोशल मीडिया पर बयां की है। स्वास्थ्य मंत्री के नाम 12 जुलाई को लिखा गया पत्र उनकी पोस्ट के साथ वायरल है और लोग उस पर लगतार कमेंट कर रहे हैं।

बजरंगी ने क्या कहा

X पर वायरल हो रही पोस्ट में इन्दर बजरंगी ने कहा है कि राष्ट्रीय अध्यक्ष/ केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जी, कार्यकर्ता आपके लिए समर्पित हैं पर आप कार्यकर्ता के लिए समर्पित नहीं हो, आपके निवास से मैं जा चुका हूं, जहां पर मुझे झांसा देकर टाल दिया गया। अपनी पोस्ट में उन्होंने अपनी फोटो भी लगाई है। इस पोस्ट पर लोग भाजपा 2024 में हाफ, 2027 में साफ जैसे कितने की कमेंट कर रहे हैं। खासकर प्रजापति समाज से जुड़े लोग अपने-अपने तरीके से पीड़ा जाहिर कर रहे हैं और साथ में मदद के लिए हाथ भी बढ़ा रहे हैं।

दरी अच्छे से बिछाया करो

समझदार हिंदू नाम की आईडी से लिखा गया है कि आप दरी अच्छे से बिछाया करो। .. बाकी सत्ता भोग कांग्रेस से बीजेपी में शामिल होने वाले नेता करते रहेंगे। बस झंडा उठायो और देवतुल्य कहलाओं, काहे विवादों में पड़ रहे हो। अनु सैनी ने लिखा है प्रजापति हो, इसलिए कोई नहीं सुन रहा है, ये पार्टी ऊंची जाति वालों की है। राजेश बेनीवाल ने लिखा है कि आप इस झांसा जाल से जितना जल्दी हो बाहर निकल लें श्रीमान जी उतना बेहतर रहेगा। कईयों ने यह भी लिखा कि कार्यकर्ता की उपेक्षा भाजपा को महंगी पड़ेगी।

सांसद के पत्र में कार्यकर्ता होने का जिक्र नहीं

इन्दर बजरंगी भले गाजियाबाद में ओबीसी मोर्चा के महानगर मंत्री हैं लेकिन सांसद अतुल गर्ग की ओर से स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा को संबोधित पत्र में इस बात का उल्लेख नहीं है। उन्होंने लिखा का है प्राथी श्री इंदर संल्ग्नक पत्र का संज्ञान लेने का कष्ट करें। प्रार्थी अपनी माता जी श्रीमति ओमवती देवी, हृदय की बीमारी से पीड़ित हैं, उनका उपचार जीबी पंत्र हॉस्पिटल में शीघ्र से शीघ्र कराने का अुनरोध किया है। कृपया बीमारी की गंभीरता को देखते हुए उपचार हेतु श्रीमति ओमवती देवी को जीबी पंत्र हॉस्पिटल, दिल्ली में भर्ती कराने की कृपा करें।

सांसद के पत्र को भी नहीं मिली तवज्जो

इन्दर बजरंगी सांसद अतुल गर्ग का 12 जुलाई को लिखा पत्र भी लेकर गए थे, फिर भी उन्हें रेस्पांस नहीं मिला, यह एक गंभीर मुददा है और श्री बजरंगी अपनी मां के उपचार के लिए काफी परेशान हैं। उन्होंने साफ लिखा है कि सांसद का पत्र लिखवाकर ले जाने के बाद भी केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री के आवास से उन्हें झांसा ही मिला।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com