latest-newsएनसीआरगाज़ियाबाददिल्ली

कांवड़ यात्रा के मद्देनजर गाजियाबाद में 26 जुलाई से ट्रैफिक डायवर्ट

जानिए किन रास्तों पर ऑटो और हल्के वाहनों की एंट्री बंद?

संवाददाता

गाजियाबाद । 22 अगस्त से सावन महीने की शुरुआत होने जा रही है और सावन के महीने में भगवान भोले नाथ के भक्त कांवड यात्रा पर जाते हैं, कावड़ यात्रा के दौरान दिल्ली एनसीआर में शिव भक्त कांवड़ियों का जन सैलाब उमड़ता है. शिव भक्तों को कावड़ यात्रा के दौरान किसी प्रकार की परेशानी ना हो ऐसे में दिल्ली एनसीआर में रूट डायवर्जन किया जाता है. गाजियाबाद पुलिस द्वारा ट्रैफिक डायवर्जन प्लान जारी किया गया है. यातायात पुलिस द्वारा जारी किए गए डाइवर्जन प्लान के मुताबिक 26 जुलाई 2024 को रात 12 बजे से ट्रैफिक डायवर्ट किया जाएगा. जो कि 05 अगस्त 2024 रात 8 बजे तक बजे तक लागू रहेगा.

समझें ट्रैफिक डाइवर्जन का क्या है प्लान

1. गंग नहर पटरी कावड़ मार्ग और पाइपलाइन मार्ग पर वाहनों का आवागमन पूर्ण रूप से प्रतिबंधित रहेगा.

2. मोहननगर, मेरठ तिराहा, राजनगर एक्सटेन्शन, हापुड़ चुंगी की तरफ से राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 34 पर मेरठ जाने वाली लेन में आवागमन कर सकेंगे. हालांकि 29 जुलाई 2024 को रात 12 बजे से इस मार्ग पर वाहनों का आवागमन पूर्ण रूप से बंद रहेगा.

3. पलवल से ईस्टर्न पेरीफेरल एक्सप्रेस-वे से आने वाले वाहन जिनका गंतव्य स्थल गाजियाबाद शहर, मुरादनगर और मोदीनगर है. ऐसे सभी वाहन 29 जुलाई 2024 को रात 12 बजे से दुहाई कट पर न उतरकर डासना कट पर उतरकर राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या-09 का प्रयोग करते हुए अपने गंतव्य को जायेंगे.

4. मेरठ तिराहा से मोहननगर, सीमापुरी बॉर्डर की ओर जाने वाले वाहन 29 जुलाई रात 12 बजे तक सीमापुरी बॉर्डर की ओर से आने वाली लेन में आवागमन कर सकेंगे. हालांकि, 29 जुलाई को रात 12 बजे से इस मार्ग पर वाहनों का आवागमन पूर्ण रूप से बंद रहेगा.

5. चौधरी मोड, नया बस अडडा, गऊशाला फाटक, हापुड तिराहा, कैला मटटा की ओर से दूोश्वरनाथ मन्दिर की ओर वाहनों का आवागमन पूर्ण रूप से बंद रहेगा. पटेलनगर फ्लाईओवर पर भी वाहनों का आवागमन पूर्ण रूप से प्रतिबन्धित रहेगा.

6. मेरठ तिराहा से संतोष मेडिकल जल निगम टी-पाइन्ट के बीच, संजय गीता चौक, घूकना मोड़, डीपीएस कट, सिहानी चुंगी, संजयनगर पलाईओवर से राष्ट्रीय राजमार्ग- 34 की ओर वाहनों का आवागमन पूर्ण रूप से बंद रहेगा.

7. दिल्ली मेरठ एक्सप्रेस-वे का प्रयोग कर दिल्ली, मेरठ की ओर जाने वाले वाहन राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 19 का प्रयोग कर हापुड़ होते हुए मेरठ दिल्ली की और जायेंगे. दिल्ली मेरठ एक्सप्रेस-वे पर वाहनों का प्रवेश 29 जुलाई रात 12 बजे से बंद रहेगा.

8. रेलवे स्टेशन रोड, किराना मण्डी, रमतेराम रोड, घण्टाघर बजरिया रोड, दिल्ली गेट की तरफ से आने वाले हल्के वाहनों का आवागमन दूधेश्वरनाथ मन्दिर की ओर पूर्ण रूप से प्रतिबंधित रहेगा.

9. सीमापुरी बॉर्डर से लाल कुआ और मोहननगर से वसुन्धरा फ्लाईओवर के बीच सभी प्रकार के ऑटो का संचालन पूर्ण रूप से बंद रहेगा.

जिलाधिकारी इंद्र विक्रम सिंह और नगर आयुक्त विक्रमादित्य मालिक द्वारा कवर मार्ग का निरीक्षण किया गया. जिला प्रशासन और नगर निगम द्वारा कवन शिवरों को प्लास्टिक फ्री रखने की कवायद भी की जा रही है. गाजियाबाद से दिल्ली हरियाणा राजस्थान समेत कई राज्यों के कावड़िए होकर गुजरते हैं. ऐसे में पुलिस प्रशासन और नगर निगम द्वारा तमाम कावड़ियों की कावड़ यात्रा में किसी प्रकार की कोई परेशानी ना हो उसको लेकर विशेष व्यवस्था की जाती है.

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com