नगर संवाददाता
गाजियाबाद । 22 जुलाई को शुरू होने जा रही कांवड़ यात्रा के लिए जिला प्रशासन पूरी तरह से तैयार हो गया है। कांवड़ यात्रा के दौरान किसी प्रकार की कोई दिक्कत न हो, इसके लिए डीएम इन्द्र विक्रम सिंह ने अधिकारियों को समय से व्यवस्थाएं जहां पूर्ण करने के निर्देश दिए हैं वहीं अधिकारियों की भी तैनाती की गई है। कांवड़ यात्रा के लिए जिले को चार सुपर जोनल, 12 जोन, 27 सब सेक्टर और 108 सेक्टर में बांटा गया हैं। जोनल और सेक्टर मजिस्ट्रेट की भी तैनाती कर दी गई है।
एडीएम फाइनेंस सौरभ भट्ट को सुपर जोन-1 नगरीय क्षेत्र की जिम्मेदारी दी गई है। उनके साथ जोनल मजिस्ट्रेट के रूप में ओएसडी जीडीए गुंजा सिंह, अपर आयुक्त वाणिज्य जितेन्द्र पाल, जीडीए मुख्य अभियंता मानवेन्द्र सिंह को तैनात किया है। साथ ही सात सब सेक्टर भी उनके अधिकार क्षेत्र में दिए हैं। सुपर जोन-2 ट्रांस हिंडन क्षेत्र में जीडीए सचिव राजेश कुमार सिंह को जिम्मेदारी दी गई है। उनके साथ जोनल अधिकारी के रूप में सहायक नगर आयुक्त पल्लवी, अपर आयुक्त वाणिज्य लाल चन्द्रा,अपर आयुक्त वाणिज्य संजय सिंह द्वितीय, मुख्य अभियंता नगर निगम नरेन्द्र कुमार को तैनात किया गया है। साथ ही इन अधिकारियों के जिम्मे आठ सब सेक्टर भी आंवटित किए गए हैं। सुपर जोन-3 ग्रामीण की जिम्मेदारी जोनल अधिकारी अपर नगर आयुक्त अरुण कुमार को दी गई है। उनके साथ जोनल मजिस्ट्रेट एसडीएम राजेन्द्र शुक्ला, अपर आयुक्त वाणिज्य लल्लन मौर्य, अपर आयुक्त वाणिज्य जयंत कुमार को तैनात किया गया है। साथ ही सात सब सेक्टर भी आंवटित किए गए हैं। सुपर जोन-4 लोनी-अंकुर विहार की जिम्मेदारी एडीएम एलए विवेक मिश्रा को दी गई है। उनके साथ जोनल मजिस्ट्रेट के रूप में उपकृषि निदेशक राम जतन मिश्रा, अपर आयुक्त वाणिज्य कैलाश नाथ सरोज तैनात रहेंगे। जिनके जिम्मे चार सेक्टर रहेंगे। इसके अलावा 108 सेक्टर में भी मजिस्टे्रट तैनात किए गए हैं।
डीएम ने डयूटी में तैनात किए गए सभी अधिकारियों को कड़े निर्देश दिए हैं कि वह बिना अनुमति के मुख्यालय नहीं छोड़ेंगे। साथ ही अपना मोबाइल भी साथ रखेंगे। इसके अलावा अधिकारियों को यात्रा शुरू होने से पूर्व ही यात्रा मार्ग में जहां-जहां शिवभक्त जलाभिषेक करते हैं, मस्जिद, मजार, संवदेनशील क्षेत्रों का चिन्हिकरण करने के निर्देश दिए हैं। ताकि अगर कोई विवाद होता है तो तत्काल उसका निस्तारण किया जा सके।
दूधेश्वरनाथ मंदिर में भी तैनात रहेंगे अधिकारी
कांवड़ यात्रा के दौरान दूधेश्वरनाथ मंदिर में लाखों की संख्या में शिवभक्त जलाभिषेक करते हैं। इसके चलते यहां 31 जुलाई से दो अगस्त तक जलाभिषेक सम्पन्न होने तक 24 घंटे अधिकारी तैनात रहेंगे। इसके लिए छह अधिकारियों को शिफ्टवार तैनात किया गया है। तहसीलदार रवि कुमार सिंह, अधिशासी अभियंता राजकुमार, जिला समाज कल्याण अधिकारी दिग्विजय सिंह, आबकारी निरीक्षक हिम्मत सिंह, सहायक चकबंदी अधिकारी विवेक सिंह, जिला आबकारी अधिकार संजय कुमार तैनात रहेंगे।
बनाए जाएंगे पांच कंट्रोल रूम
कांवड़ यात्रा के दौरान जिला प्रशासन द्वारा पांच कंट्रोल रूम स्थापित किए जाएंगे। इसमें एक दूधेश्वरनाथ मंदिर, मेरठ रोड तिराहा, गंग नहर मुरादनगर, राज चौपाला और टीला मोड लोनी में कंट्रोल बनाया जाएगा। इन कंट्रोल रूम पर नगर निगम, जीडीए, चिकित्सा, परिवहन, दूरसंचार, बिजली व अग्निशमन विभाग के अधिकारी व कर्मचारी तैनात रहेंगे ताकि सूचना मिलने पर तत्काल कार्रवाई हो सके।
बनाई जाएगी शिकायत पंजिका
कांवड़ यात्रा के दौरान एक शिकायत व सुझाव पंजिका भी रखे जाने के निर्देश डीएम ने दिए हैं। इन पंजिका में पूरा ब्यौरा दर्ज किया जाएगा ताकि उनका निस्तारण सही प्रकार से हो सके। इसके अलावा निगम, क्षेत्रीय प्रबंधक, राज्य सडक़ परिवहन निगम, जिला पूर्ति विभाग के अधिकारी 24 घंटे तैनात रहेंगे, सभी की एक उपस्थिति पंजिका भी बनाई जाएगी। इस पंजिका में अधिकारियों के भ्रमण की जानकारी भी दर्ज की जाएगी।