विशेष संवाददाता
नई दिल्ली। राजस्थान भारतीय जनता पार्टी के विधायक बालमुकुंदाचार्य ने बिना नाम लिए मुस्लिम समुदाय पर निशाना साधते हुए यह कहकर विवाद खड़ा कर दिया है कि चार बेगम और 36 बच्चे होना गलत है। बीजेपी नेता के मुताबिक, जनसंख्या नियंत्रण कानून एक ‘आवश्यकता’ है। बढ़ती जनसंख्या एक बहुत बड़ी समस्या है। बीजेपी विधायक ने एक वीडियो में कहा एक विशेष समुदाय है जिसका मानना है ‘चार बेगम और छत्तीस बच्चे’। ऐसे अनगिनत मामले हैं। यह गलत है। सबके लिए समान कानून होने चाहिए। नहीं तो देश कैसे आगे बढ़ेगा? ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
देश की बढ़ती आबादी पर बोलते हुए बालमुकुंदाचार्य ने कहा कि जनसंख्या कानून में कुछ भी गलत नहीं है. जिस तरह से जनसंख्या बढ़ रही है, अधिक भोजन और आवास की आवश्यकता है। यह (जनसंख्या) विकास में बाधक है. यदि हमें एक समृद्ध और विकसित देश बनना है तो इस पर सामूहिक सहमति बननी चाहिए और जनसंख्या नियंत्रण कानून बनना चाहिए। यह सभी के लिए फायदेमंद होगा। एक बहन मेरे कार्यालय में आई और कहा कि वह उसके पति की तीसरी पत्नी है, और अब वह चौथी लाने जा रही है। मैंने उससे कहा कि अब इसके खिलाफ कानून है और उसे पुलिस के पास जाना चाहिए। यह सरकारी या गैर-सरकारी लाभ का मामला नहीं है। मुद्दा यह है कि देश में कुछ परिवार कहते हैं ‘हम दो हमारे दो’, जबकि कुछ कहते हैं कि जो भी (जन्म) हो रहा है, होने दो क्योंकि यह भगवान की इच्छा है। इस पर गौर करने की जरूरत है। पिछले एक हफ्ते में जनसंख्या नियंत्रण पर किसी बीजेपी नेता की यह दूसरी टिप्पणी थी।
इससे पहले रविवार को शहरी विकास एवं आवास मंत्री झाबर सिंह खर्रा ने कहा था कि केंद्र सरकार की ओर से यह सुनिश्चित करने के प्रयास किये जा रहे हैं कि जिन घरों में दो या तीन से अधिक बच्चे हैं, उन्हें सरकारी सुविधाओं का कोई लाभ न मिले। इस बीच, कांग्रेस विधायक हरिमोहन शर्मा ने भाजपा नेताओं की टिप्पणियों पर निशाना साधते हुए कहा कि सत्तारूढ़ दल का इरादा सिर्फ मुस्लिम समुदाय को निशाना बनाना है।