विशेष संवाददाता
गाजियाबाद । गाजियाबाद कमिश्नरेट में आरोपी पुलिस की साख को बट्टा लगा रहे हैं। भोजपुर थाने की चुड़ियाला चौकी से पुलिस के इस्तकबाल को चोट पहुंचाने वाली वीडियो वायरल हुई है। वायरल वीडियो में एक युवक दबंग स्टाइल में चौकी में एंट्री लेता है। परिसर में पड़ी कुर्सी पर टांग पर टांग चढ़ाकर बैठता है और मूंछों को ताव भी देता है। पीड़ितों का आरोप है कि चौकी पर तैनात दारोगा जी सरपरस्ती में यह सब हो रहा है। आरोप है कि चौकी में रील बना रहे इस युवक का नाम संजय जाटव है। संजय जाटव और पिंटू जाटव पर परिवार के साथ घर में घुसकर गांव के ही 76 साल के बुजुर्ग दलित किरन जाटव, उनकी पत्नी शांति देवी, पुत्र रवि और पौत्र नितिन से मारपीट करने और जान की धमकी देने का आरोप है।
गाजियाबाद कमिश्नरेट पुलिस ने तत्काल संज्ञान लिया है। पुलिस ने भोजपुर थाने की चुड़ियाला चौकी में रील बनाने वाले को सलाखों के पीछे भेज दिया है। एसीपी मोदीनगर ज्ञान प्रकाश राय ने बताया कि चौकी में रील बनाने के आरोप में संजय जाटव समेत चार को गिरफ्तार किया गया है। इसके साथ ही 11 और 13 जुलाई को गांव में दो पक्षों में हुई मारपीट के मामले में भी मुकदमा पंजीकृत कर वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।
14 जुलाई की है की वीडियो
सोशल मीडिया पर वायरल यह वीडियो 13 जुलाई की बताई गई है। पीड़ित पक्ष की ओर से वीडियों के साथ शिकायत भी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, गाजियाबाद पुलिस और डीसीपी रूरल को टवीट की गई है। दलित परिवार के साथ घर में घुसकर की गई मारपीट का मामला तीन दिन पुराना है।
चौकी पर तैनात दारोगा पर आरोप
आरोप है कि चौकी पर तैनात दारोगा जी मामले में समझौते का दवाब बना रहे हैं। आरोपी इससे पहले भी गांव वालों के साथ कई बार दबंगई कर चुका है लेकिन हर बार थाना से छूटकर आ जाता है। इससे गांव के लोग भयभीत हैं। किरन जाटव की ओर टवीट करके न्याय की गुहार लगाई गई है।
एसीपी ज्ञान प्रकाश राय ने बताया चुड़ियाला गांव में आरसीसी रोड बन रही थी। 11 जुलाई को गीली सड़क पर चलने को लेकर पिंटू जाटव, उसके पुत्र व दूसरे पक्ष रवि जाटव और अजय जाटव के बीच मारपीट हो गई थी। 13 जुलाई को भी दोनों पक्षों में मारपीट हुई। 14 जुलाई को दोनों पक्ष चुड़ियाला चौकी पहुंचे थे। उस समय चौकी पर तैनात पुलिस कर्मी एक घटना के सिलसिले में ढीलना गांव गए हुए थे। खाली चौकी देख संजय जाटव ने रौब गालिब करते हुए सोशल मीडिया पर वायरल होने के लिए रील बना डाली।
पुलिसकर्मियों की गैर मौजूदगी में संजय जाटव ने अपने साथियों की मदद से एक रील बनाई और बाद में उसे इंस्टाग्राम पर अपलोड कर दिया। रील बनाने वाले संजय जाटव समेत चार युवकों को गिरफ्तार कर चालान कर दिया गया है। बता दें कि ट्राईसिटी टुडे ने चुड़ियाला चौकी में मूछों के ताव देते हुए बनाई गई रील पर खबर चलाई थी। इस पर खबर पर संज्ञान लेकर गाजियाबाद कमिश्नरेट पुलिस ने तत्परता का परिचय दिया है।