संवाददाता
नई दिल्ली। टी20 विश्व कप विजेता भारतीय क्रिकेट टीम ने आज 4 जुलाई को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से मुलाकात की। भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ियों की यह मुलाकात 7 लोक कल्याण मार्ग स्थित प्रधानमंत्री आवास में हुई। प्रधानमंत्री मोदी ने खिलाड़ियों को टी20 विश्व कप जीतने के लिए बधाई और शुभकामनाएं दी।
प्रधानमंत्री ने सभी खिलाड़ियों के खेल की जमकर सराहना भी की। इस मुलाकात के दौरान खिलाड़ियों ने प्रधानमंत्री के साथ अपने अनुभव भी साझा किए।
इस मुलाकात को लेकर सोशल मीडिया पर एक बात की काफी तारीफ हो रही है कि प्रधानमंत्री मोदी ने ट्रॉफी के साथ तस्वीर तो खिंचवाई, लेकिन उन्होंने ट्रॉफी को सीधा हाथ नहीं लगाया। ट्रॉफी लेकर कप्तान रोहित शर्मा और कोच राहुल द्रविड़ खड़े थे, जबकि प्रधानमंत्री मोदी इन दोनों के हाथ पकड़े हुए थे।
खिलाड़ियों और कोच के साथ ही बीसीसीआई अध्यक्ष रोजन बिन्नी और सचिव जय शाह ने भी प्रधानमंत्री मोदी से मुलाकात की और उन्हें एक खास तोहफा दिया। उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी को टीम इंडिया की एक नंबर वाली खास जर्सी दी, जिस पर नमो लिखा हुआ है।
प्रधानमंत्री से मुलाकात के बाद टीम इंडिया मुंबई रवाना हो गई है। बीसीसीआई ने मंबई के वानखेड़े स्टेडियम में आज शाम सम्मान समारोह का आयोजन किया है। भारत ने शनिवार 29 जून को बारबाडोस में खेले गए रोमांचक टी20 विश्व कप फाइनल में दक्षिण अफ्रीका को हराया था।